
चंडीगढ़: ‘हर घर तिरंगा मुहिम’ के तहत इस बार 77 हजार राष्ट्रीय ध्वज शहर में उपलब्ध हुए हैं जबकि पिछली बार 1.90 लाख राष्ट्रीय ध्वज बांटने के लिए आए थे। चंडीगढ़ प्रशासन ने सभी विभाग के प्रमुखों को पत्र जारी किया है। रानी लक्ष्मी बाई महिला भवन सेक्टर-38 में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध है। बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज लेने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक है। शहर के सभी डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त किए जा सकते हैं जिसकी कीमत 25 रुपए हैं। सूत्रों के अनुसार इस पिछले वर्ष नगर निगम को 1 लाख ध्वज बांटने का जिम्मा दिया गया था, लेकिन इसमें कुछ स्टॉक बच गया था। पिछले साल इसकी कीमत 20.40 रुपए रखी गई थी।वहीं बता दें कि चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ध्वज बांटने शुरू हो गए हैं। 13 से 15 अगस्त तक शहर में हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा। जिक्रयोग्य है कि पिछले वर्ष हर घर तिरंगा मुहिम शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से 50 हजार ध्वज उपलब्ध करवाए गए हैं। गत वर्ष तिरंगा मुहिम को घर-घर पहुंचाया गया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ हल्ला-गुल्ला सुनाई नहीं दे रहा है।