
जालंधर 5 सितंबर : मकसूदां नई सब्जी मंडी के आढ़ती भाई उस समय बाल बाल बचे जब हिमाचल के सोलन से आए शिमला मिर्च के क्रेट खोलने ही सात फीट लंबा जहरीला जिंदा सांप फूंकारते हुए फन फैलाए खड़ा हो गया। ओजला ट्रेडर्ज दुकान नबंर 16 के आढ़ती भाई मोनू पुरी व सोनू पुरी ने बताया वह सुबह मंडी में सोलन से आए शिमला मिर्च के बंद क्रेटों को जैसे ही फड़ पर उतार कर बिक्री शुरू करने के लिए पहले ही क्रेट को ओपन कर माल देखा तभी सांप फन फैलाए खड़ा हो गया व मंडी की फड़ पर अफरातफरी मच गई। आढ़ती मोनू पुरी ने कहा कि आमतौर पर माल की आमद होते ही मंडी के आढ़ती क्रेटों व गत्ते के डिब्बों को पूरी तरह खोले बिना ही डिब्बो मे हाथ डाल कर माल चैक करते है। उन्होने सभी आढ़तियों को अलरट करते हुए कहा कि सभी आढ़ती मंडी में आए माल को पूरी तरह खोल कर ही जांच करें ताकि वह भविष्य में भी सुरक्षित रहें।