सिख स्टूडेंट फेडरेशन ने सरकार को भेजा प्रस्ताव:कहा- गैर पंजाबियों पर लगाएं प्रतिबंध, न नौकरी दी जाए, न जमीन खरीदने की इजाजत- पंजाब सरकार से की मांग – श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, सुल्तानपुर लोधी गुरु स्थानों के इन तीनों ही शहरों को पवित्र शहर घोषित करे व सरकार मीट-शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाए..
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन की 79वीं वर्षगांठ में उपस्थित संगत।

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन की 79वीं वर्षगांठ बुधवार को जालंधर में मनाई गई। इस अवसर पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कुछ प्रस्ताव भी पारित किए हैं। सिख स्टूडेंट फेडरेशन ने सरकार से कहा है कि पंजाब को बहुत ही साजिश के तहत तोड़ा जा रहा है। राज्य को बचाने के लिए गैर पंजाबियों पर प्रतिबंध लगाए जाएं।
सिख स्टूडेंट फेडरेशन ने प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा है कि गैर पंजाबियों को न तो नौकरी दी जाए और न ही इन्हें पंजाब में जमीन खरीदने की इजाजत दी जाए। सिख स्टूडेंट फेडरेशन का कहना है कि षड्यंत्र के तहत पंजाब को तोड़ने के लिए गैर पंजाबियों को बसाया जा रहा है और नौकरियां दी जा रही हैं। यह पंजाबियों के अधिकारों का भी हनन है।
हिमाचल के लोगों को किया जा रहा शिक्षक भर्ती
सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि शिक्षा के साथ किसी भी समाज और विचारधारा को बदला जा सकता है। पंजाब में साजिश के तहत ऐसे ही किया जा रहा है। पंजाब में पंजाबियों की संस्कृति और विचारधारा को बदले के लिए बाहरी राज्यों के लोगों को शिक्षक लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकतर टीचर पड़ोसी राज्य हिमाचल से भर्ती किए जा रहे हैं।
परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि पंजाब में एक को पंजाबी जरूरी हो और शिक्षण संस्थानों चाहे वह सरकारी हों या फिर प्राइवेट, सभी जगह शिक्षक सौ प्रतिशत पंजाबी भर्ती किए जाएं। जिन्हें पंजाबी, पंजाबियत और पंजाब की संस्कृति के बारे में पता नहीं है उन्हें यहां पर शिक्षक जैसे पद पर कैसे भर्ती किया जा सकता है।
पंजाब में आई बाढ़ षड्यंत्र का हिस्सा
सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि पंजाब में जो इस बार बाढ़ आई वह षड्यंत्र का एक हिस्सा थी। पंजाब में बाढ़ जैसे हालात खुद बनाए गए और यह हालात पंजाब विरोधी ताकतों ने बनाए। उन्होंने कहा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट का उपयोग कर पंजाब में बाढ़ की स्थिति पैदा की गई। बीबीएमबी के प्रोजेक्टों-बांधों को पंजाब को सौंपा जाए।
पंजाब के तीन शहर पवित्र घोषित किए जाएं
फेडरेशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पंजाब के तीन शहरों श्री अमृतसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और सुल्तानपुर लोधी यह सभी गुरु स्थान हैं। इन तीनों ही शहरों को पंजाब सरकार पवित्र शहर घोषित करे। यहां सरकार मीट-शराब की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगाए।
परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि केंद्र सरकार धारा 25 के तहत जो मामले हैं उन्हें जल्दी से हल करे। जब सिख बड़ी संख्या में सिख मूवमेंट चलाते है तो बहुत सारे सिखों की शहादत भी होती है। फिर सरकारें कहती हैं कि आपके मसले बैठकर हल कर लेते हैं।