
पंजाब के मशहूर सिंगर मास्टर सलीम और कन्हैया मित्तल के बीच विवाद में अब मित्तल के PA कपिल का ऑडियो सामने आया है। कपिल को लुधियाना के कारोबारी चेतन बवेजा ने महा शिवरात्रि के मौके पर बुकिंग के लिए फोन किया तो उन्होंने 8 लाख रुपए बुकिंग का रेट बताया।
चेतन ने कपिल से कहा कि अगर लोगों के पास 8 लाख नहीं होंगे तो वह कहां जाएंगे। कपिल ने कन्हैया मित्तल पर तंज कसते हुए कहा कि यह बात कहनी आसान है कि मास्टर सलीम और जी-खान से जागरण न कराए जाएं। मास्टर सलीम उनसे डेढ़ लाख रुपए साउंड समेत जागरण के लेते हैं। यहां तक की यदि वह उन्हें डेढ़ लाख रुपए भी न दें तो भी सलीम उनके समारोह में गाकर जाएंगे। इसलिए अब कन्हैया मित्तल के लिए वह 8 लाख रुपए कहां से एकत्र करे।
इसके बाद कपिल ने कहा कि आप डबल माइंड बात कर रहे हैं। चेतन ने कहा कि क्या कन्हैया मित्तल 2 लाख रुपए में गा सकते हैं?। इस पर कपिल ने कहा कि वह चंडीगढ़ 32 सेक्टर में आकर बात करें। इसका आमने-सामने बैठ कर ही हल निकल पाएगा।
PA बोला -मेरी नौकरी गई तो कौन होगा जिम्मेवार
ऑडियो सामने आने के बाद कपिल ने कहा कि पता नहीं किस मंशा से ऑडियो वायरल की गई है। लेकिन अगर उनकी नौकरी जाती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा?। कन्हैया मित्तल कई स्थानों पर फ्री में गाते हैं और कई परिवार पाल रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वह झुग्गी झोपड़ियों में भी मुफ्त में गाकर आए हैं।
क्या है कन्हैया मित्तल का विवाद
पिछले दिनों एक समारोह में कन्हैया मित्तल ने कहा था कि हिंदुओं को जागरण में हिन्दू गायक बुलाने चाहिए। इसका कारण यह है कि जागरण से पहले जो डल पूजा होती है उसे सिर्फ एक हिन्दू कलाकार ही ले सकता है। डल पूजा जागरण में सबसे अहम पूजा होती है। डल पूजा एक तरह का गायक को निमंत्रण है कि वह गायक डल देने वाले व्यक्ति के घर जागरण करेगा।
मित्तल ने कहा था कि मुस्लिम गायक अक्सर मंचों पर गीत गाने लगते है। उन्हें सनातन सभ्यता का बिल्कुल बोध नहीं है। इस बयान के बाद पंजाब में मास्टर सलीम, जी खान आदि गायकों के समर्थकों द्वारा कन्हैया मित्तल का विरोध करना शुरू कर दिया था।