
जालंधर : जम्मू कश्मीर की विहंगम वादियों में स्थित बाबा अमर नाथ बर्फानी की पावन गुफा के दर्शनार्थ जाने वाले प्रभु भक्तो के सेवार्थ श्री शिव आराधना सेवा मंडल नई सब्जी मंडी मकसूदां द्वारा दूसरे विशाल भंडारे का आयोजन बालटाल में किया गया था । भंडारे दौरान सहयोग करने वाले सभी प्रभु भक्तो के सम्मान हेतु विशेष सम्मान समारोह का आयोजन नई सब्जी मंडी मकसूदा में किया गया जिसकी शुरुआत दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज ने की व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया,चंदन ग्रेवाल,हिंद क्रांति दल राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना,रोबिन सांपला,कमल,विनीत धीर,पंजाब मंडी बोर्ड डीएमओ अरविंदर सिंह,मार्किट कमेटी सचिव संजीव कुमार, लेखाकार सुखदेव राज,आप नेता दिनेश ढल्ल, बतौर विशेषातिथि शामिल हुए । सभी गणमान्यो का स्वागत श्री शिव आराधना सेवा मंडल के चेयरमैन डिंपी सचदेवा,उपचेयरमैन राकेश अग्रवाल,प्रधान विक्रम कुमार सोनू,उपप्रधान राकेश गोयल,जगबीर नेहरा, कोषाध्यक्ष महिंदर पाल,महासचिव राजेश जैन,कैशियर महेंदर पाल,विशाल गुलाटी,संजीव मिंटू,रविंदर मल्होत्रा,रिंकू सरना,महेश मखीजा सहित आढ़ती समूह ने किया।
इस अवसर पर भंडारा सहयोगी सन्नी बतरा,जोहनी बतरा,नन्नी बतरा,मोनू मैहता,वरूण,किशन लाल,रूबल सचदेवा,अमित बलूजा,तरूण बठला,टोनी सूजी,मोनू पुरी,नीरज कुमार,अनिल लोडर,दविंदर गिरिधर,मदन गिरिधर,ओम प्रकाश भांवरी,मनीष भांवरी,कमल मल्होत्रा,निरमलजीत सिंह काली,गगन गोल्डी,अनिल कुमार,राजू,हन्नी, फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के रछपाल बब्बू,सिल्की भारती,पवन मदान,आशू सचदेवा,बिटटू पंडित,राज कुमार दुआ,सुखविंदर भोलू सहित सभी सहयोगी गणमान्यों को मुख्यातिथि श्री शीतल विज के हाथों स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित करवाया गया व विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। चेयरमैन डिंपी सचदेवा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालटाल में भंडारा लगाने का श्रेय तमाम सहयोगी सज्जनो को है जिनके सहयोग सदका 30 जून को बालटाल में श्री शिव आराधना सेवा मंडल द्वारा दूसरे भंडारे का आयोजन किया गया व भविष्य में भी सभी के सहयोग से उपरोक्त आयोजन जारी रहेगा।