श्री शिव आराधना सेवा मंडल नई सब्जी मंडी मकसूदा द्वारा राशन सामग्री बालटाल भंडारे हेतु रवाना :29 जून से 19 अगस्त चलेगा अखंड भंडारा : चेयरमैन डिंपी सचदेवा – श्री शिव आराधना सेवा मंडल द्वारा शिव भक्तो के सेवार्थ मसाज मशीनों के भी किए खास प्रबंध…

जालंधर : श्री शिव आराधना सेवा मंडल, 87 नई सब्जी मंडी मकसूदा द्वारा बाबा अमरनाथ बर्फानी की पावन गुफा के दर्शनो हेतु जाने वाले भक्तो के सेवार्थ बालटाल आधार शिविर में आयोजित किए जा रहे तीसरे अखंड भंडारे हेतु राशन सामग्री को पूर्व सीपीएस के.डी.भंडारी ने नारियल तोड़ रवाना किया। मंडल के मुख्य सेवादारो में चेयरमैन डिंपी सचदेवा,उपचेयरमैन राकेश अग्रवाल,प्रधान विक्रम कुमार,कैशियर महिंदर पाल,महासचिव राजेश जैन,उपप्रधान संजीव भंडारी (टीटू),पविंदर मल्होत्रा,प्रेम महाजन,विक्की गुलाटी सचिव,राकेश गोयल,राम सिंह,अनिल कुमार,स्वीट नीलकंठ,त्रिलोक कुमार,हरीश कुमार,धर्मपाल माली, हरमिंदर(श्री बगलामुखी मंदिर भोगपुर) ने यात्रा की मंगलकामना हेतु विधिवत पूजन किया।
श्री शिव आराधना सेवा मंडल, 87 नई सब्जी मंडी मकसूदा के चेयरमैन डिंपी सचदेवा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ यात्रा शनिवार, 29 जून आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू हो कर 19 अगस्त श्रावण पूर्णिमा तक चलेगी।यात्रा दौरान लाखों शिवभक्त बाबा के दरबार में पहुंचते हैं और बाबा के चमत्कार के साक्षी बनते हैं।अमरनाथ धाम भगवान शिव के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। अमरनाथ में महादेव के दुर्लभ और प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन होते हैं।
उन्होने कहा कि 52 दिन की यात्रा दौरान श्री शिव आराधना सेवा मंडल द्वारा शिव भक्तों के सेवार्थ भंडारा जारी रहेगा व यात्रा दौरान भक्तो के लिए मसाज हेतु भी विशेष मशीनों के प्रबंध मंडल द्वारा किए जा रहे है।