
जालंधर 15 सितंबर : श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा 34 वां विजयदशमी उत्सव 24 अक्तूबर को सांई दास स्कूल पटेल चौक की गोपाल नगर स्थित ग्राऊंड मे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के आजीवन प्रधान तरसेम कपूर की अध्यक्षता में तैयारियों बाबत प्रथम बैठक अपाहिज आश्रम स्थित कार्यालय में हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण से हुई।
बैठक में महासचिव गोपाल दास गुप्ता व कोषाध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा(पूर्व पार्षद) ने कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव 2022 का लेखाजोखा सभी पदाधिकारियों व सदस्यों समक्ष रखा। बैठक दौरान सर्वसम्मति से 24 अक्तूबर को विजय दशमी उत्सव मनाने का निर्णय लेते हुए तैयारियों बाबत सुझाव प्रस्तुत किए।
प्रधान तरसेम कपूर ने दहशरा उत्सव के आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव धार्मिक सामाजिक संस्थाओ सहित राजनितिक व विभिन्न उधोगपतियों के सहयोग से मनाया जाता है। उनको जो जिम्मेवारी कमेटी ने सौंपी है वह उनके विश्वास पर उर्तीण रहने का संकल्प लेते है।
इन पदाधिकारी व सदस्यों ने की प्रथम बैठक में शिरकत…
आजीवन प्रधान तरसेम कपूर,महामंत्री राम गोपाल गुप्ता,कोषाध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा,उपप्रधान ओम दत्त जोशी,अजय खन्ना,डा.विपन आनंद,राजीव वालिया,अमित गर्ग,सचिव प्रवीण हांडा,नरेश विज,सुमित पुरी,ललित भल्ला,विपन शर्मा,दविंदर अग्रवाल,सहसचिव वरिंदर शर्मा(गुडडू), कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार शर्मा,विजय साही,विनोद गुप्ता,यश पाल सफरी,विनोद अग्रवाल,धर्मवीर,नत्थू राम,जोगिंदरपाल पिंकी,संजीव जज,सुभाष नैय्यर,मनीश जैन,विकास ढल्ल,विकास सौंधी,दीपक अरोड़ा,विकास मोदगिल,एस.एन.बत्रा,जे.के.बेरी,राम नारायण,अनिल द्विवेदी,गुरमीत सिंह निक्का,सोमनाथ पहलवान,नंद लाल पहलवान,रमेश जलोटा,मानिक वर्मा,चंद्र मोहन ढींगरा,महिंदर शर्मा।