
श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति की ओर से साईं दास स्कूल की ग्राउंड नजदीक पटेल चौक में श्रीमद् भागवत कथा 11 से 17 सितंबर तक श्रद्धापूर्वक करवाई जा रही है। सात दिवसीय कथा को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं हैं। जिसके उपलक्ष्य में रविवार को विद्वानों ने पूजन किया। पूजन के बाद सभी ने प्रभु की प्रतिमा के समक्ष माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कलश यात्रा महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड से शुरू होकर साईं दास स्कूल की ग्राउंड में पहुंच समापन हुई। पूरे रास्ते बैंड-बाजों, ढोल-ताशों व भजन पार्टियों ने भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया। समारोह में कन्याओं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश उठाकर कलश यात्रा भी निकाली। भक्तों ने श्री गणेश वंदना, कोई दर नहीं इस दरबार जेहा…, मैं देखी दुनिया टोल के…, जो लग्गियां ने रौनकां तेरे दर ते… व अन्य भजन सुनकार भक्तों को झूमने पर विवश किया।
महानगर निवासियों ने पुष्प वर्षा, ठंडे व मिट्ठे जल की छबील, बिस्कुटों, फलों, कोल्ड ड्रिंक का लंगर लगा कर तथा मां भक्तों को महामाई की चुनरियां डालकर जगह जगह सम्मानित किया गया। विद्वानों ने भक्तों को कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम सभी भक्तों को मिलजुल कर करवाने चाहिए। जिससे हमारे बच्चों को अच्छे संस्कार और हमारे धर्म के प्रति अच्छी शिक्षा मिलती रहती है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया गया।
श्री महालक्ष्मी मंदिर से कलश यात्रा निकालते हुए श्रद्धालु ।
17 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक होगी कथा
प्रधान सुनील नैय्यर,संजय सहगल और महेश मखीजा ने बताया कि श्री बांके बिहारी भगवत प्रचार समिति द्वारा साईं दास स्कूल की ग्राउंड चौक में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 11 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक किया जा रहा है। कथा की अमृत वर्षा जालंधरवासियों पर करने के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य गौरव कृष्ण महाराज पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व सुरक्षा के सारे प्रबंध किए गए है कथा में बैठने वाले श्रद्धालुओं के लिये वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया, जिसमे 10 हजार से अधिक भक्तों के बैठने की क्षमता होगी। यहां संजय सहगल, राहुल बाहरी, भुपिंद्र सिंह बिल्ला, देविंदर अरोड़ा, गोपी वर्मा, उमेश ओहरी, हेमंत थापर, विकास ग्रोवर, राहुल शर्मा, राज कुमार शर्मा, सोनू चोपड़ा, अर्शित अरोड़ा, विशाल पंडित, सोनू कुमार, दीपक कुमार व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।