
श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला कमेटी (रजि.) बस्ती गुजां जालंधर के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण जी का 5249 वां जन्म उत्सव जन्माष्टमी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस शुभ अवसर पर श्री पंचवटी मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने भगवान श्री कृष्ण जी का गुणगान किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जालंधर के उपाध्यक्ष अनिल मीनिया,श्री जितेंद्र कुमार सन्नी (रघू इंटरनेशनल) , शिरोमणि यूथ अकाली दल के प्रधान सरदार सुखमिदर राजपाल, क्षेत्रिये विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अगुंराल,युवा नेता शालू जरेवाल सन्नी वर्मा, रतीश नंदा, अमित सभ्रवाल,सुमित मिंटु पूर्व पार्षद सुनंदा मल्होत्रा, भाजपा नेता सतपाल पप्पू, सुरेंद्र कुमार,लक्की संधू ,कृष्ण लाल चुग सहित सभी सामाजिक धार्मिक राजनीतिक हस्तियां आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची। सभी का स्वागत श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला (रजि.) बस्ती गुजा के प्रधान लक्की मल्होत्रा बालकिशन मैनी, तरविंदर सोई, रमेश विज,पवन मल्होत्रा, साहिल गुप्ता,चमनलाल सभ्रवाल,नीटु महाजन, राणा नैययर,भीमसेन मेहंदीरता, ब्रह्म स्वरूप, गोवर्धन पुरी ने किया व सभी को सम्मानित किया गया।अध्यक्ष महंत गोवर्धन दास जी व लक्की मल्होत्रा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मंदिर और गौशाला का निर्माण जारी है व सभी क्षेत्रवासियों व दानी सज्जनों के सहयोग से चल रहा है और आप भी अपनी-अपने कमाई से इस निर्माण में योगदान डालें और गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें जय मां नवयुवक चिंतपूर्णी कमेटी द्वारा लंगर आयोजित किया गया।