अमृतसरकटराकपूरथलाचंडीगढ़चिंतपूर्णीजम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

श्री गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश पर्व कल:100 क्विंटल फूलों से सजा गोल्डन टेंपल, रात को होगी आतिशबाजी; सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने 1604 में दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था…

Sri Harmandir Sahib...GOLDEN TEMPLE

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व शनिवार को गोल्डन टेंपल में मनाया जा रहा है। इस दिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दरबार साहिब में माथा टेकने की संभावना है। सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने 1604 में दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था। तब से लेकर अब तक हर साल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

इस पर्व से पहले ही गोल्डन टेंपल को सुंदर फूलों से सजाया गया है। गोल्डन टेंपल को सजाने के लिए विदेशों से फूल लाए गए हैं। यह फूल थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से इंपोर्ट किए गए हैं, जिनसे स्वर्ण मंदिर को सजाने के लिए 180 कारीगर दिन रात सजावट के काम में जुटे हुए हैं।

गोल्डन टेंपल को सजाने के लिए 100 क्विंटल से अधिक फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिन्हें 10 ट्रकों में लादकर अमृतसर लाया गया। सिर्फ गोल्डन टेंपल ही नहीं, श्री गुरु रामदास जी के नाम पर बने अमृतसर एयरपोर्ट को भी फूलों से सजाया गया है।

बाबा बुड्ढा जी ने बाणी पढ़ने की शुरुआत की थी

सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी ने 1604 में दरबार साहिब में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया था। 1430 अंग (पन्ने) वाले इस ग्रंथ के पहले प्रकाश पर संगत ने कीर्तन दीवान सजाए और बाबा बुड्ढा जी ने बाणी पढ़ने की शुरुआत की। पहली पातशाही से छठी पातशाही तक अपना जीवन सिख धर्म की सेवा को समर्पित करने वाले बाबा बुड्ढा जी इस ग्रंथ के पहले ग्रंथी बने। आगे चलकर इसी के संबंध में दशम गुरु गोबिंद सिंह ने हुक्म जारी किया “सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यो ग्रंथ।’

लिखते ग्रंथ।’

समूची मानवता को एक लड़ी में पिरोने का संदेश है गुरु ग्रंथ साहिब

सिखों में जीवंत गुरु के रूप में मान्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब केवल सिख कौम ही नहीं बल्कि समूची मानवता के लिए आदर्श व पथ प्रदर्शक हैं। दुनिया में यह इकलौते ऐसे पावन ग्रंथ हैं जो तमाम तरह के भेदभाव से ऊपर उठकर आपसी सद्भाव, भाईचारे, मानवता व समरसता का संदेश देते हैं।

श्री गुरुद्वारा रामसर साहिब से निकलेगा नगर कीर्तन

गुरुद्वारा रामसर साहिब वाली जगह गुरु साहिब ने 1603 में भाई गुरदास से बाणी लिखवाने का काम शुरू किया था। गुरु साहिब ने इसमें बिना कोई भेदभाव किए तमाम विद्वानों और भक्तों की बाणी शामिल की। 1604 में गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश दरबार साहिब में किया गया।

शनिवार, श्री रामसर साहिब से ही नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो गोल्डन टेंपल तक आएगा। वहीं, इस दिन श्रद्धालुओं के लिए लंगर में खास पकवान पकाए जाएंगे। गुरुघर में जलोए सजाए जाएंगे। वहीं, रात के समय गोल्डन टेंपल में सुंदर आतिशबाजी भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page