
जालंधर 21 अगस्तः श्री अमरनाथ बी ट्रस्ट नई सब्जी मंडी मकसूदां द्वारा बालटाल में लगाए गए 24 वें वार्षिक भंडारे की सफलता के बाद सभी सहयोगियों को समृति चिंह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। ट्रस्ट के चंद्रभूषण अग्रवाल व अंकुर अरोड़ा ने दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक श्री शीतल विज का भंडारे में दिए गए सहयोग हेतु विशेष सम्मान से नवाज कर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सुधीर सहगल एंड ऐसोसिएट के सुधीर सहगल,सेवानिवृत आईटीओ अशोक मल्होत्रा भी उपस्थित हुए।
प्रधान भारतभूषण अग्रवाल ने बताया कि
बाबा अमरनाथ के परमभक्त रविभूषण अग्रवाल ने 1997 में ट्रस्ट स्थापित कर भंडारे की शुरूआत की थी व भंडारे दौरान ही वह सेवा करते प्रभु चरणों में विलीन हुए थे व उनके बाद कुलभूषण अग्रवाल,चंद्रभूषण अग्रवाल,शशिभूषण अग्रवाल सहित ट्रस्ट के मुख्य सेवादारो में अविनाश कपूर,प्रवीन महाजन,अंकुश अरोड़ा,मुकेश मल्होत्रा,राजीव बांसल,राजेश तायल,डा.संदीप गोयल,राजेश जैन,नरेश नरूला,ईश कोहली,डा.श्रीधर,राज कुमार,राजीव बांसल,दीपक मुरगई,साहिल अरोड़ा,अनिल,अजय कपूर,रश्मि महाजन प्रतिवर्ष सेवा में जुटे है।