
Jalandhar वेस्ट उपचुनाव ने राजनिति के कई ऐसे तथ्य आम जनता के समक्ष प्रस्तुत किए है कि विभिन्न राजनितिक पार्टियों से जुड़ी वफादार जनता नेताओ की पार्टियों के प्रति की जा रही वेवफाई व दलबदलू शतरंज से हैरान परेशान होकर दरकिनार होने को विवश हो रहे है।
जालंधर उपचुनाव का कारण बने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने सरेआम फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब सरकार के मौजूदा CM भगवंत मान को 5 जुलाई तक जनतक होकर अपने जालंधर के एक विधायक व मुख्यमंत्री के कथित एक सलाहकार द्वारा आमजन से की जा रही लूट सबंधी सबूत देने की पेशकश की थी लेकिन गत दिवस सी एम मान ने रोड शौ दौरान शीतल अंगुराल को शीघ्र सभी सबूत जनतक करने का चैलेंज दिया जिसे शीतल अंगुराल ने कबूल करते हुए बाबू जगजीवन राम चौक दोपहर दो बजे आम आदमी पार्टी के विधायक व कथित सलाहकार द्वारा की जा रही लूट का पर्दाफाश करने का फेसबुक पर सरेआम ऐलान किया है।शीतल अंगुराल ने कहा कि दोपहर दो बजे वह सीएम की कुर्सी लगाकर उनका इंतजार करेंगे व फिर पर्दाफाश करेंगे वही भाजपा जिला पूर्व प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि शीतल अंगुराल की सच्चाई के चलते वेस्ट के उपचुनाव में पंजाब सी.एम अपने पूर्ण परिवार व अपने 90 विधायकों की कैबिनेट सहित जालंधर में डेरा जमाने को मजबूर हो गए है,रमेश शर्मा ने कहा कि पंजाब का मुख्यमंत्री आज वेस्ट उप चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए चुनाव जीतने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे है। उन्होने कहा कि सीएम में दम है तो जनता समक्ष ओपन डिबेट करे।