
जालंधरः शिवपुरी मंदिर (शमशानघाट) बस्ती गुज़ा में गद्दीनशीन महंत गोवेर्धन दास त्यागी महाराज ने क्षेत्र निवासियों की मौजूदगी में अपने परम सेवक अनिल कुमार सोनू को अपना शिष्य घोषित किया। जिसमें पंच संस्कार करवा कर तिलक,कंठी माला दी गई और नाम कर्ण गुरु मुख से देते हुए “शिव राम दास” नाम दिया गया व उन्हे मंदिर शिव पुरी का पुजारी व सेवक घोषित किया गया।सभी को अनिल कुमार उर्फ सोनू को गुरु के दिए हुए नाम “शिव राम दास” के नाम से पुकारने की आशीष दी। इस अवसर पर श्री हरी दास जी महाराज (कुल्लू),श्रीमती भोला शर्मा,शशि शर्मा,कला शर्मा,सपना शर्मा,पवन कुमार(टोनी),घनैइया(दिल्ली) ,मणि कुमार,अजय कुमार, सुनील कुमार,विक्की, विक्की पांडये,गोल्डी पांडे,जोगिन्दर पाल शर्मा,लक्की मल्होत्रा,अमन शूर भी विधिवत पूजन के साक्षी बने।