
जालंधर : लम्मा पिंड चौक पर खुली पंजाब की पहली महिला वाइन शॉप विरोध होने के बाद बंद कर दी गई है। इस वाइन शॉप को लेकर हुई किरकिरी के बाद सरकार ने तुरंत इसे फिर से ताला लगाने के आदेश दिए हैं। Woman Friendly शराब ठेका खुलने बाद इसका जहां राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया था वहीं पर समाज सेवी संगठनों ने भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी।Woman Friendly शराब ठेके की चौतरफा निंदा और विरोध के बाद राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने वाइन शॉप का शटर डॉउन करने के आदेश दिए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शराब का ठेका तो फिर भी खुलेगा लेकिन अब यह किसी और नाम और बैनर से खुलेगा। इसके पीछे मुख्य कारण एक्साइज विभाग के पास जमा एक्साइज ड्यूटी है।
देर शाम सिख संगठनों ने भी की नारेबाजी
पिछले कल सोशल मीडिया पर दिनभर ठेके को लेकर चली चर्चाओं और विरोध के बाद देर शाम को सिख संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने भी लम्मा पिंड की रुख किया। सिख तालमेल कमेटी के नेतृत्व में सिख संगठनों ने लम्मा पिंड में ठेके बाहर खड़े हो जमकर नारेबाजी की। हालांकि सिख संगठनों के पहुंचने से पहले ही ठेका लेने वाले आदेश मिलते ही ठेका बंद करके जा चुके थे।
भाजपा और कांग्रेस ने उठाया था मुद्दा
जालंधर के लम्मा पिंड में राज्य का पहला Woman Friendly शराब ठेका खुलने के बाद यह राजनीतिक दलों की नजरों में आ गया था। कांग्रेस और भाजपा ने इस ठेके को मुद्दा बना लिया था। सरकार को नशे के मामले पर घेरते हुए और उसे अपने निशाने पर लेते हुए Woman Friendly शराब ठेके पर अपनी बयानबाजी शुरू कर दी थी।