
जालंधर विधानसभा उपचुनावों से पूर्व जालंधर वेस्ट में पूर्ण राजनीति गर्माई हुई है व भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने विधायक रमन अरोड़ा व कथित सीएम सलाहकार दीपक बाली पर जनता से लूट के आरोप लगाते हुए सीएम के चैलेंज को स्वीकार करते हुए वीरवार को सभी सबूत सीएम व जनता की अदालत के समक्ष रखने की घोषणा की थी व सीएम के न पहुंचने पर उन्होने अपने संबोधन दौरान सबूतों की पेनड्राईव हाथ में लेकर जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा व सीएम एडवाईजर दीपक बाली पर सीएम मान की पत्नी व बहन के नाम पर करोड़ो की राशि के रिश्वत लेने के आरोप लगाए लेकिन सबूत जनतक नही किए जिससे मीडिया भी निराश लौटने को मजबूर हुआ वही विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वह प्रत्येक जांच को तैयार है शीतल मेरा छोटा भाई समान है व वह वोटों के लिए कर रहा राजनीति कर रहे है। अगर सबूत पर्याप्त थे तो जनतक किया जाना चाहिए था।अपने स्वार्थ के लिए किसी की छवि को खराब नहीं करना चाहिए।जालंधर वेस्ट में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत की विजय निश्चित है।