
जालंधर :वार्ड 69 के चुनाव में मुकाबला अब एक तरफा होता दिखने लगा है वार्ड 69 से चुनाव प्रचार में उतरी कांग्रेसी नेता व नई सब्जी मंडी मकसूदां के प्रसिद्ध आढ़ती की धर्मपत्नी अंजू सचदेवा को वार्ड के हर नागरिक,हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
वार्ड 69 में खास बात यह देखने को मिल रही है कि कांग्रेसी उम्मीदवार अंजू सचदेवा की चुनावी प्रचार कमान वार्ड की महिलाशक्ति खुद संभालते हुए उन्होने पूर्ण ताकत झोंक दी है। वार्ड 69 के अंतर्गत आते क्षेत्रों न्यू गोपाल नगर,नीला महल,सत नगर,मोहल्ला करारखां,टीचर कालोनी,भगवान वाल्मीकि कालोनी,प्रभात नगर,गाज़ी गुल्ला,गोपाल नगर,गुरदेव नगर,जैन कालोनी,न्यू प्रेम नगर में जारी डोर टू डोर प्रचार में वार्ड वासियों ने कांग्रेसी उम्मीदवार अंजू सचदेवा का भव्य स्वागत व सम्मान किया व वार्ड के हर बुजुर्ग व महिलाओं ने अंजू सचदेवा को विजयी आशीर्वाद प्रदान किया है। वार्ड वासियों से मिल रहे भव्य समर्थन व सत्कार हेतु कांग्रेसी उम्मीदवार अंजू सचदेवा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पार्षद बन कर नहीं ब्लकि बेटी व बहन बन कर वार्ड वासियों की सेवा करेगी।
कांग्रेसी नेता व आढ़ती आशु सचदेवा व उम्मीदवार अंजू सचदेवा ने वार्ड वासियों से वादा करते हुए कहा कि वह हर पल वार्ड की सेवा में डटे रहेंगे व वार्ड की समस्याओ के समाधान हेतू हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
वार्ड 69 से कांग्रेसी उम्मीदवार अंजू सचदेवा की चुनावी कमान संभालती हुई वार्ड की नारीशक्ति व डोर टू डोर प्रचार दौरान उन्हें समर्थन देती वार्ड की महिलाएं।
