
जालंधर : वार्ड 69 में निकाय चुनाव हेतु कांग्रेसी उम्मीदवार श्रीमती अंजू आशु सचदेवा ने बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर वार्ड वासियों संग नामांकन दाखिल किया।
नामांकन भरने के बाद वार्ड वासियों को सहयोग की अपील करते हुए कांग्रेसी उम्मीदवार श्री मती अंजू आशु सचदेवा ने कहा कि वार्ड का विकास ही उनका लक्ष्य है व उनका पूर्ण परिवार 24 घंटे वार्ड की सेवा को समर्पित रहेगा। उन्होने कहा कि वार्ड के विकास हेतु आने वाली प्रत्येक स्कीम व फंड का दूरूपयोग न करते हुए एक-एक पैसा वार्ड पर लगाया जाएगा।
कांग्रेसी नेता व नई सब्जी मंडी के युवा आढ़ती नेता आशु सचदेवा ने कहा कि वार्ड 69 उनका परिवार व जन्मस्थली है व वार्ड के विकास हेतु वह समर्पित रहेंगे व वह अपनी पाकेट से पूर्ण वार्ड के घरों में नंबर प्लेटें भी लगबाएंगे। इसके अतिरिक्त वार्ड में सफाई,सीवरेज,स्ट्रीट लाईटों की भी सभी समस्याओ का समाधान करबाएंगें।