वार्ड 69 की कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती अंजू आशु सचदेवा ने सेवा कार्य भी किए शुरू…

Jalandhar : ( संजीव शैली): राज्य में निकाय चुनाव भले ही 21 दिसंबर को आयोजित हो रहे है। वही वार्ड 69 के कांग्रेसी नेता व नई सब्जी मंडी मकसूदां के युवा आढ़ती आशु सचदेवा ने वार्ड वासियों की अपील पर निकाय चुनावों में पार्टी हाईकमान से नामांकन भरने हेतु टिकट अपील की है व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अवतार हैनरी व मौजूदा विधायक बावा हैनरी सहित पूर्व सीएम व मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के आशीर्वाद सदका श्री मती अंजू आशु सचदेवा कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार बनी है।
उम्मीदवार सूची जारी होने से पूर्व ही वार्ड 69 निवासी श्री राम सेवक मंडल प्रधान श्री पपिंदर मैहत्ता जी ने दीनदयाल उपाध्याय नगर में लगे कूड़े के अंबार के फोटोग्राफ सौशल मीडीया पर फलैश करते हुए समस्या के समाधान की अपील की व संदेश पढ़ते ही कांग्रेसी नेता आशु सचदेवा अपनी टीम संग मौके पर पहूंचे व कुछ ही पलों में अपने खर्चे पर सफाई प्रबंध मुहेया करबाए जिसे देखते हुए पूर्ण सोसाईटी व मंडल ने सचदेवा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की है।