
Jalandhar (संजीव शैली): नगर निगम चुनावों को लेकर राज्य में सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है तथा अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का सिलसिला लगातार जारी है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश सेठी द्वारा वार्ड 56 में करबाए गए विकास कार्यों के अंतर्गत वार्ड वासियों ने इस बार निकाय चुनावों में आप नेता मुकेश सेठी को पार्षद पद देने का मन बनाते हुए उन्हे अपील की है कि वार्ड 56 के विकास के लिए नामांकन करे व भविष्य में पार्षद बन वार्ड का विकास करबाएं। सभी वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी हाईकमान से भी अपील की है कि वार्ड विकास हेतु मुकेश सेठी को उम्मीदवार घोषित करे व वार्डवासी उन्हे विजय दिलाकर नगर निगम हाऊस में भेजेंगे।वही आम आदमी पार्टी ने मुकेश सेठी पर विश्वास जताते हुए उन्हे उम्मीदवार घोषित कर दिया है।