
जालंधर स्वाभिमान के वरिष्ठ पत्रकार सुदेश कुमार शर्मा के पिता श्री ओम प्रकाश जी शर्मा गत 25 अक्तूबर को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु चरणों में विलीन हो गये है।
उनकी आत्मिक शांति हेतु अंतिम श्रद्धाजलि सभा व रस्म किरया 3 नवंबर शुक्रवार को दिलबाग नगर बस्ती गुजां स्थित बावा लाल दयाल मंदिर में 1 से 2 बजे तक होगी।