Himachal Pardeshअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

लोकतंत्र में जनता वोट सर्वोपरी हैं – छुट्टी मानकर प‍िकन‍िक पर ना न‍िकले, राष्‍ट्रह‍ित में करें मतदान : मीनू शर्मा – जालंधर वेस्ट उपचुनाव हेतु 10 जुलाई को होगा मतदान व 13 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे – 1.72 लाख वोटर तय करेंगे वेस्ट हलके का विधायक

जालंधर : महानगर के वेस्ट हलके में 10 जुलाई को विधायक पद हेतु उपचुनाव होने जा रहा है।उपचुनाव में 1.72 लाख वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे जिसमे 82 हजार 327 महिला मतदाता व 89 हजार 685 पुरूष है व 5005 युवा मतदाता व इन सभी में 85 वर्ष की ऊमर के लगभग 746 मतदाता है जिनमे 346 महिला व 364 पुरूष मतदाता है।निर्वाचन क्षेत्र में कुल 181 मतदान केंद्र बनाए गए है। 13 जुलाई को वोटो की गिनती के आधार पर नतीजें घोषित होंगे। तिरंगा वेल्फेयर सोसाईटी ग्रुप की महिला विंग प्रधान मीनू शर्मा (भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्षा) ने वोटरों को जागृत करते हुए कहा कि सार्वजनिक मंचों और चौराहों पर राजनीतिक बहस करने वाले शैक्षिक दृष्टि से जागरूक लोग मतदान से पहले तो प्रत्याशियों से लेकर प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तक पर चर्चा करते दिखते हैं, लेकिन जब नौबत वोट डालने की आती है तो घर में बैठे रहते हैं या फिर कहीं पिकनिक मनाने निकल जाते हैं। जब कम मतदान प्रतिशत की वजह से गलत उम्मीदवार की जीत हो जाती है तो फिर लोग पांच साल चीखते हैं। सोशल वर्कर मीनू शर्मा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास करते हुए मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र में वोट ही जनता का सबसे बड़ा हथियार है। इससे हम पांच साल के लिए न केवल जनप्रतिनिधि चुनते हैं बल्कि बेहतर सरकार भी बनाते हैं। सभी सै अपील है कि अपना वोट हर हाल में डालकर आएं। वोट डालने वाले ही देश के सच्चे नागरिक हैं।

वोट देने से ही राजनीति साफ-सुथरी होगी…

मीनू शर्मा का मानना है कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और कर्त्तव्य भी है। यूथ और पढ़े लिखे राजनीति से दूर दिखना चाहते हैं। यह गलत है क्योंकि ऐसे लोग ही राजनीति में गंदगी को बढ़ावा देते हैं। वोट न देना भी एक तरह से गंदगी है। उसे हम सबको मिलकर दूर करना है।हर मतदाता न केवल अपना वोट डाले बल्कि परिवार और आस-पड़ोस, नाते-रिश्तेदारों के भी वोट डलवाए।

वोट न डालने वालो को नेताओं को कोसने का हक नहीं है…

खराब राजनेता पैदा नहीं होते वे बनाए जाते हैं उन लोगों के द्वारा, जो मतदान के दिन वोट करने के बजाय पिकनिक पर जाते हैं।कम मतदान पर बढ़ती चिंता के बीच उन्होने बुधवार को जालंधर वेस्ट के लोगों से 10 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और इस दिन छुट्टी न मनाने या पिकनिक का आनंद न लेने का आग्रह किया। हर व्यक्ति को यह याद रखना चाहिए कि वह जाति-धर्म और लोभ से ऊपर उठकर अपने मत का प्रयोग करें। मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। नए मतदाताओं को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए। लोकतंत्र में नैतिकता सबसे बड़ा धर्म है।प्रत्याशियों के प्रलोभन में आकर मतदान करना लोकतंत्र के लिए घातक है।जब सरकार वोटरों को जागरूक करने के लिए इतना प्रयास कर रही है तो हमारा भी दायित्व बनता है कि लोगों के काम आने वाले प्रत्याशी को वोट दें।लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाताओं को नैतिकता व स्वयं के विवेक पर मताधिकार कर प्रयोग करना चाहिए। मतदान करने से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। नए मतदाताओं को इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए।लोकतंत्र में जनता वोट सर्वोपरी हैं। वोट के बिना लोकतंत्र अधूरा रहता है। इसलिए हर मतदाता को वोट डालकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करना चाहिए। लोकतंत्र ने यह अधिकार भी दिया है।आपका एक वोट देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण है।वोट मजबूत लोकतंत्र का आधार है। यदि हमारी पूर्ण आबादी अपने मतों का प्रयोग करे और अपने आसपास के लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करे तो निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सार्थक सिद्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page