अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराष्ट्रीयलुधियानाशिक्षाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में नैशनल वर्कशाप सम्पन्न : स्वास्थ्य देखभाल का स्तंभ है नर्सिंग प्रोफैशन …डायरेक्टर शिव मौदगिल

जालंधर : लाला लाजपत राय इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग एजुकेशन, गुलाब देवी अस्पताल में डायरैक्टर शिव मोद‌गिल की देखरेख में नैशनल वर्कशाप आयोजित की गई। वर्कशाप दौरान नवजात शिशु की संभाल व समस्याओं का मंथन किया गया। वर्कशाप की शुरूआत मुख्य अतिथि पीएनआरसी के रजिसट्रार पुनीत गिरधर के साथ डा.अणु गाबा,डा.रेखा,सी.ए.सुधीर शर्मा,डा.अनिल कुमार,प्रिसिंपल नेहा वासुदेव,कृतिका मिश्रा,विजय भारती,रूचिका,ट्रस्ट सचिव डा.राजेश पसरीचा,डा.उर्वशी अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित से की।

वर्कशाप दौरान विभिन्न प्रदेशो से पधारे मैडिकल विशेषज्ञयो ने नर्सिग॔ छात्रो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नर्सिंग प्रोफैशन स्वास्थ्य देखभाल का स्तंभ है व वह मरीजों से लक्षणों, सवालों और चिंताओं के बारे में अधिक खुलकर बात करती हैं, जिससे मरीजों को अधिक प्रभावी देखभाल और उच्च संतुष्टि मिलती है।

वर्कशाप में मौजूद नर्सिंग छात्राओं को नवजात शिशुओं के प्रजन्न दौरान जच्चा बच्चा संभाल बाबत भी जागृत किया गया।ऐक्सपर्ट ने कहा कि 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद जब महिला मां बनती हैं, तो उसके मन में हजारों सवाल चलते हैं। उनमें से एक सबसे बड़ा सवाल है, बच्चे की सही देखभाल कैसे करें! क्योंकि नवजात बच्चों का शरीर काफी नाजुक होता है, ऐसे में नर्सिग को उनके प्रति सावधानी बरतने के साथ ही उन्हें एक सही देखभाल देना भी बहुत जरूरी है। परंतु इसके साथ साथ अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए सबसे जरूरी है किसी भी बात पर स्ट्रेस न लेना।वर्कशाप दौरान नर्सिंग छात्रों द्वारा क्लासिकल डांस भांगड़ा, गिद्धा आदि प्रस्तुत किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page