Himachal Pardeshअमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जम्मूजालंधरनई दिल्लीपंजाबफिरोजपुरराष्ट्रीयलुधियानाहरियाणाहिमाचलहोशियारपुर

रूस का अरबपति बना 100 बच्चों का ‘पिता’, गर्भवती होने के लिए महिलाएं लगा रही हैं लाइन, दुनियाभर से आ रही मांग

पावेल के सीमन की इतनी मांग है कि मां बनने की इच्छुक महिलाएं घंटों तक घंटों लाइनों में खड़ी रहती हैं और उसके शुक्राणु के लिए रिश्वत की पेशकश भी करती हैं। पावेल का दावा है कि अब तक 100 से ज्यादा महिलाएं उसकी वजह से मां बनने का सुख हासिल कर चुकी हैं।

मॉस्को: रूसी अरबपति पावेल ड्यूरोव के साथ संबंध बनाने और उसके बच्चे की मां बनने के लिए सैकड़ों महिलाएं कोशिश में हैं। दुरोव के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह अब तक 100 से अधिक बच्चों का पिता बन चुका है। दुरोव के सीमन को उच्च गुणवत्ता वाला पाया गया है। इसलिए महिलाएं एक बेहतर बच्चे की चाह में उससे गर्भवती होना चाहती हैं।टेलीग्राम ऐप के संस्थापक पावेल ड्यूरोव का कहना है कि उन्होंने अपने सीमन को स्टोर भी किया है, ये उन महिलाओं के लिए उपलब्ध है जो उनके उच्च गुणवत्ता वाले जीन की तलाश में हैं।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, आईवीएफ क्लीनिकों में ऐसी महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो महिलाएं पावेल के शुक्राणु लेने और गर्भवती होने के लिए घंटों तक कतार में खड़ी रहती हैं और इंतजार करती हैं। मेडिकल क्लीनिकों का कहना है कि ड्यूरोव की उच्च गुणवत्ता वाले सीमन के बारे में महिलाओं में उत्साह था, जब उन्हें बताया गया कि उसके सभी बच्चे डेढ़ साल की उम्र तक पढ़ना शुरू कर देते हैं। यहां तक कहा जाता है कि कुछ लोगों ने उसका गुणवत्तापूर्ण सीमन पाने के लिए रिश्वत भी दी।

विदेश की महिलाएं भी कर रही मांग

रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईवीएफ क्लिनिक ने रूसी समाचार आउटलेट ई1 को बताया कि ड्यूरोव के शुक्राणु 315 पाउंड में भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि विदेशी महिलाएं भी इसकी इच्छुक हैं और बड़ी कीमत चुका रही हैं। 39 वर्षीय ड्यूरोव ने हाल ही में दावा किया था कि वह शुक्राणु दाता के रूप में 100 से अधिक बच्चों को जन्म दे चुके हैं। एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अभी बताया गया कि मेरे 100 से अधिक जैविक बच्चे हैं।

पावेल ने बताया कि उन्होंने 15 साल पहले शुक्राणु दान के लिए साइनअप किया था, जब एक दोस्त ने इसके लिए अनुरोध किया था। दोस्त ने कहा था कि प्रजनन संबंधी समस्या के कारण वह और उनकी पत्नी बच्चे पैदा नहीं कर सके और उन्होंने मुझसे बच्चा पैदा करने के लिए एक क्लिनिक में शुक्राणु दान करने के लिए कहा। इशके बाद लगातार वह सीमन दान कर रहे हैं। इसके बहाद से ड्यूरोव ने प्रजनन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे 100 से अधिक जोड़ों को बच्चे पैदा करने में मदद करने का दावा किया है।

ड्यूरोव ने कहा कि शुक्राणु दान करना उनको नागरिक कर्तव्यों में से एक लगता है। उनका कहना है कि स्वस्थ शुक्राणु की कमी दुनिया भर में एक गंभीर मुद्दा बन गई है। मैंने इसे कम करने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभाई है। 2014 में व्लादिमीर पुतिन के क्रीमिया और यूक्रेनी डोनबास क्षेत्र पर अवैध आक्रमण के बाद ड्यूरोव को रूस छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। ड्यूरोव वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं और टेलीग्राम के मालिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page