
जालंधर, 27 अगस्त (एस.एस) : रीजेंट पार्क होटल में फैशन,लाइफस्टाइल, होम डैकोर संबंधी दो दिवसीय एग्जीबिशन की शुरूआत ऑर्गेनाइजर कनिका अग्रवाल,गुरदीप सिंह ने की। उन्होने बताया कि वह पंजाब में दूसरी बार आयोजित एग्जीबिशन में एक ही छत तले विभिन्न उत्पादों के 50 के करीब स्टालों में देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रख्यात कारीगरों की कला का सुमेल एक ही छत्त के नीचे देखने को मिलेगा। एग्जीबिशन में महिलाओं व युवतियों के लिए फैशन से संबंधित पार्टी वेयर कपड़ों,रूटीन वेयर से लेकर ट्रैंड में चल रहे ‘कपड़ों की आधुनिक रेंज के साथ साथ ज्यूलरी,होम डैकोरेशन,
एंटीक शोपीस,वॉल मास्क,कैंडलस,वॉल पेंटिंगस,आर्ट एंड क्राफ्ट के बेहतरीन गिफ्ट आइटम पर विशेष फोकस किया गया है। राखी त्योहार के मध्यनजर बहनों को उपहार हेतु अंकिता ग्रोवर के प्रसिद्ध ब्रांड ‘प्रीशियस’ की गोल्ड माइक्रोन प्लेटिंग ज्यूलरी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
रोजाना पहनने के लिए ट्राई करें ये गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी : अंकिता ग्रोवर
19 वर्ष पुराने’ प्रीशियस’ बताते हुए अंकिता ग्रोवर ने कहा कि हाथों से तैयार होने वाली टाइमलैस हैरीटेज ज्यूलरी पर गोल्ड माइक्रोन प्लेटिंग करवाई जाती है। बीकानेर, दिल्ली,गुजरात की महिला कारीगरों द्वारा विशेष तौर पर ज्यूलरी वह खुद तैयार करबाती है। टाइमलैस हैरीटेज ज्यूलरी होने के कारण यह खास महत्व रखती है। सिल्वर पर गोल्ड की परत चढ़ी इस ज्यूलरी में फैशन को मद्देनजर रखते हुए नवीनतम वैरायटी डायमंड लुक भी एग्जीबिशन में उपलब्ध है। अंकिता ग्रोवर ने बताया कि गोल्ड प्लेटेड आभूषण बिल्कुल असली सोने की तरह दिखते हैं। आपको इस आभूषण की देखभाल करने की भी आवश्यकता नहीं है। यही कारण है कि रोजाना पहनने वाले आभूषणों में सोने के आभूषणों से ज्यादा गोल्ड प्लेटेड आभूषण पहने जाते हैं। सोने की परत चढ़े आभूषणों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले डिज़ाइन महिलाओं के लिए मुख्याकर्षण का केंद्र बने हुए है।
स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने की रेसिपी का स्टाल भी रहा आकर्षण का केंद्र..
विन्डिज़ मसाला लुधियाना के विक्रम जैन,निधि जैन,शांत कुमार जैन ने बताया कि 2019 से वह प्रत्येक परिवार को स्वादिष्ट,स्वास्थ्यवर्धक और पकाने में आसान उत्पाद देने को प्रयासरत है व वह राखी पर ग्राहकों हेतु मसालों की विभिन्न उत्पादों के मिश्रण के गिफ्ट पैक की सुविधा भी एग्जीबिशन में दे रहे है जो ग्राहकों की प्रथम पसंद बने है। एग्जीबिशन दौरान विशेष कुक लगा कर ग्राहकों को स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करने की रेसिपी सीखाने सहित टेस्ट करबाने का प्रबंध भी खासतौर पर किया गया है।