राधे कौन से पुण्य किए तूने भजन पर झूमी संगत – स्त्री सतसंग सभा द्वारा श्री कृष्ण मुरारी मंदिर गोपाल नगर में रूद्राभिषेक व सावन झूला डाल मनाई हरियाली तीज…

जालंधर : स्त्री सतसंग सभा द्वारा श्री कृष्ण मुरारी मंदिर गोपाल नगर में रूद्राभिषेक व सावन झूला डाल कर हरियाली तीज मनाई।
स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीना शर्मा की देखरेख में निशा शर्मा,प्रवीण शर्मा,सुरिंदर कौर,सुनीता खन्ना,श्यामलता शर्मा, कांता, विजय शर्मा,चंदा बनाल, वीना अरोड़ा, कमलेश रंधावा,रितु अरोड़ा,वीना सहगल, सीमा शर्मा, सीता माता,नीना ठाकुर,रश्मि साहनी ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर मुख्य पुजारी लोकेंद्र नौटियाल, अजय पंडित,लक्ष्मी नारायण,रूप नारायण से विधिवत पूजन करबा भोले बाबा जी अभिषेक करवाया। पंडित लोकेंद्र नौटियाल ने कहा कि भगवान शिव ने अपनी जटाओं में मां गंगा को धारण कर रखा है। ऐसे में जो भक्त सावन के महीने में शिवजी का अभिषेक गंगाजल से करते हैं। उन पर शिवजी की विशेष कृपा होती है। गंगाजल से अभिषेक करने पर व्यक्ति जीवन और मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है।
पूजन के बाद मंदिर परिसर में सावन झूले डाले गये व स्त्री सतसंग सभा की प्रधान बीना शर्मा द्वारा सभी महिलाओ के साथ कंजक पूजन किया गया व समूह संगत को भजन संकीर्तन करते हुए सभी को रंगबिरंगी चूड़ियां व हार-श्रृंगार की सामग्री भी भेंट की गई।प्रधान बीणा शर्मा ने कहा कि
भगवान शिव-पार्वती के पुनर्मिलन पर हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। हरियाली तीज सावन मास में शुक्ल पक्ष की तृतीय को मनाई जाती है। हरियाली तीज का व्रत पति की लंबी आयु के लिये रखा जाता है। जो सुहागिन महिलायें सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है। उनको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कुंवारी कन्यायें भी सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है। स्त्री सत्संग सभा की सदस्याओं ने संकीर्तण दौरान राधे कोन से पुण्य किए तूने प्रभु रोज तेरे घर आते है व सावन मेले के भजनों की माला प्रस्तुत कर सभी को मस्ती में झूमने पर विवश कर दिया।