
जालंधर : ट्रस्ट बगीची नाथा श्री महालक्ष्मी मंदिर की विशेष बैठक चेयरपर्सन श्रीमति सुनीता एंग्रीश की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में ट्रस्टी व प्रधान राजेश खन्ना,ट्रस्टी जागृत एंग्रिश,ट्रस्टी व सचिव हर्षित एंग्रिश,ट्रस्टी व महासचिव महेश मखीजा,ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष राहुल बाहरी,ट्रस्टी व उपप्रधान दविंदर वर्मा,ट्रस्टी प्रवीण हांडा,ट्रस्टी भूपिंदर शर्मा ने मंदिर प्रबंधन पर विचार विमर्श किया व रविंदर खुराना द्वारा ट्रस्ट को दिए इस्तीफे पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया व उन्हें मंदिर ट्रस्टी के पद के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया व डा. करुणा सागर एंग्रीश द्वारा मंदिर नियमों के विरुद्ध जाते हुए बैंक ऑफ बड़ोदा में मंदिर खाते को रुकवाने के लिए पत्र देकर व मंदिर में कई बार अपने पद का गल्त इस्तेमाल करने के कारण डा. करुणा सागर एंग्रीश को भी सर्वसहमति से ट्रस्टी के पद से निष्कासित किया गया।