
अमेरिका से कनाडा में पहुंचा भारत को गीदड़ भभकियां देना वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद पूरी तरह से डरा हुआ है। अपनी सुरक्षा को लेकर उसे अपनों पर भी भरोसा नहीं है। यही वजह है कि आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अपने ने अपने लिए निजी सुरक्षा ले ली है। वह निजी गार्डों के घेरे में कनाडा के अलग-अलग शहरों में घूम रहा है।
हैरानी की बात तो यह है कि खालिस्तान और सिखों की बात करने वाला आतंकी पन्नू खुद ही अपने सुरक्षा गार्डों के माध्यम से सिख मर्यादा की धज्जियां भी उड़ा रहा है। आतंकी पन्नू की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उसके निजी गार्ड मर्यादा की तौहीन कर रहे हैं। पन्नू कनाडा में एक अरदास में शामिल होकर खुद को अपना सिर ढांप कर खड़ा है लेकिन उसके विदेश सुरक्षा गार्ड नंगे सिर अरदास में उसके आसपास खड़े हैं।
जनमत संग्रह के लिए कनाडा पहुंचा
खालिस्तानी आतंकी लंबे अर्से से अमेरिका का किसी गुप्त स्थान पर छुपा हुआ था। वहीं पर भारत विरोधी वीडियो जारी कर रहा था। अचानक 10 सितंबर को जब एक स्कूल उनके जारी पोस्टरों पर आपत्ति दर्ज करते हुए उन्हें हाल देने के मना कर दिया तो वह सरी के एक गुरुघर में रेफंरेंडम करवाने के लिए कनाडा में पहुंच गया। कनाडा में वह निज्जर की हत्या के बाद इतना घबराया हुआ था कि निजी सुरक्षा से बाहर नहीं निकला।
ओटावा में दूतावास बंद करने की दी थी धमकी
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने कनाडा के ओटावा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए धमकी दी थी कि भारत सरकार अपने दूतावास को बंद कर ले और स्टाफ को वापस बुला ले। अन्यथा अब G20 सम्मेलन में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का जो अपमान हुआ और निज्जर की हत्या के लिए अधिकारियों को निशाना बनाया जाएगा।