
जालंधर के नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह में मेले के दौरान बयान को लेकर चर्चा में आए सिंगर मास्टर सलीम अब जगह-जगह जाकर प्रसिद्ध मंदिरों में माफी मांग रहे हैं। शुक्रवार को भी वह जालंधर के मॉडल टाउन स्थित प्रसिद्ध गीता मंदिर पहुंचे। यहां पहले उन्होंने माथा टेका और भूल को लेकर मांफी मागी।
दरअसल, जिस दिन मास्टर सलीम ने उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में जाकर माफी मांगी थी उसी दिन हिंदू संगठन भी दोफाड़ हो गए थे। एक संगठन ने जालंधर में मास्टर सलीम के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दे दी थी। इसके बाद वे पटियाला के काली माता मंदिर में भी माफी मांगने के लिए पहुंचे थे। जहां पुजारी ने उन्हें धार्मिक ग्रंथ भी भेंट किया था।
सलीम बोले- भगवान के दर पर माथा टेकने आया हूं
मास्टर सलीम ने कहा कि वह भगवान श्री कृष्ण जी, श्री राम जी और माता के आगे अपना शीश झुकाने आए हैं और पिछले दिनों उनसे जो गलती हो गई थी उसकी क्षमा याचना के लिए मंदिर आए हैं। उन्हें यहां उनकी गलती के लिए माफी मांगने के बाद हिंदू नेताओं और पुजारियों ने माफ कर दिया है। मंदिर में उन्हें सभी का बहुत प्यार मिला है।
सलीम ने कार्यक्रम में ये बात कही थी
गायक मास्टर सलीम ने कार्यक्रम में स्टेज पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों का नाम लेकर कहा था कि यहां के पुजारियों ने उनसे कहा था कि पिता बाबा मुराद शाह जी का क्या हाल है। सलीम इस बयान के बाद अब वह विवादों से घिर गए हैं।