
जालंधरः माडल टाऊन स्थित सत्वा क्लब के बाहर एन.आर.आई. अर्शदीप सिंह को गोलियां मारने के मामले के आरोपी ज्वेलर के बेटे पारस मल्होत्रा(27) को 2 दिन का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पारस को जेल भेज दिया है।बता दें कि आरोपी पारस मल्होत्रा शहर के नामी ज्यूलर न्यू लाला वजीर चंद मल्होत्रा के मालिक जतिंदर मल्होत्रा का बेटा है। पुलिस ने आरोपी से पिस्टल भी बरामद किया था, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा रहा है, साथ ही उसका लाइसेंस कैंसिल करने की सिफारिश की गई है। बता दें कि रविवार रात शराब के नशे में दोनों दोस्त आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद उक्त वारदात को अंजाम दिया गया था।