
जालंधर : मां भगवती सेवा समिति द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर,इस्लाम गंज में 247 वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 251 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री,दो जरूरतमंदो को ट्राईसाईकिल व दो को व्हीलचेयर,एक जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी हेतु सामान व सिलाई मशीन व तीन जरूरतमंदों को कानों से सुनने वाली मशीनें भेंट की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि साधु राम मित्तल,विजय मित्तल,प्रमोद गुप्ता,सुरिंद्र गोयल,हरबंस गगनेजा,बलविंदर उप्पल,संदीप गुप्ता के हाथों समिति द्वारा सभी जरूरतमंदो को सहायता सामग्री भेंट करबाई गई।समारोह की शुरूआत समिति चेयरमैन वेदव्रत सहगल, प्रधान रमेश सहगल,महासचिव रविंदर खुराना,प्रदीप छावड़ा,अनिल शर्मा,अशोक कटारिया,हरीश सुनेजा,राजिंदर कपूर,तिलक राज भगत,गोपाल,नरेंदर शर्मा,सुनील कुमार,कमलेश चडडा,सुमण मैणी,डी.के.प्रभाकर,अनिल सभ्रवाल ने विधिवत पूजन से की व सुभाष अरोड़ा ने प्रभु महिमा का गुणगान किया।
मां भगवती सेवा समिति के विशेष सहयोगी रहे ट्रस्ट बगीची नाथां एवं श्री महालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी व प्रधान पंडित दर्शन लाल शर्मा के निधन पर समिति के समूह पदाधिकारियों व सदस्यो ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित किए व महासचिव रविंद्र खुराना व प्रधान रमेश सहगल ने कहा कि गत 18 वर्षो से पंडित दर्शन लाल शर्मा ने समिति को जरूरतमंदो के सहायतार्थ सेवासहयोग किया।
समिति प्रधान रमेश सहगल ने बताया समाज सेवक रविंद्र ढड्डा व विजय धीमान द्वारा एक-एक ट्राईसाईकिल,श्री गणेश प्रोविजन स्टोर के रिशू अरोड़ा,दीपक अरोड़ा परिवार द्वारा दो व्हीलचेयर,प्रमोद गुप्ता द्वारा एक सिलाई मशीन व साधु राम मित्तल व विजय मित्तल द्वारा तीन जरूरतमंदो को कानों से सुनने वाली मशीने व प्रसाद की सेवा चरणजीत नारंग ने अपने पिता धर्म पाल नारंग की पुण्य समृति पर की व जलपान की व्यवस्था प्रमोद गुप्ता ने की ।
अपाहिज आश्रम के आश्रितो की सेवा सहयोग कर नववर्ष का स्वागत करेगी मां भगवती सेवा समिति : प्रधान रमेश सहगल…
मां भगवती सेवा समिति प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नववर्ष 2023 का स्वागत जरूरतमंदो के सेवासहयोग से करेगी। समिति प्रधान रमेश सहगल ने बताया कि समिति द्वारा गत 30 वर्षो से नववर्ष का स्वागत भजन संध्या से किया जाता है व इस बार 1 जनवरी को शाम 3 से 5 बजे तक अपाहिज आश्रम में 31 वीं वार्षिक भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें धार्मिक गायक रमेश जालंधरी द्वारा प्रभु महिमा का गुणगान किया जाएगा व आश्रम के आश्रित बुजुर्गो को स्वैटर,लोईयां,शाल,अटैची,देसी घी की पंजीरी,गुड़ की खस्ता गचक,च्यवनप्राश भेंट कर सेवा सहयोग किया जाएगा।