
जालंधर,18 सितंबर : मां भगवती सेवा समिति द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर,इस्लाम गंज में 256 वें मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 251 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री,तीन जरूरतमंदो को व्हीलचेयर व तीन को ट्राईसाईकिल,एक जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी हेतु सामान व सिलाई मशीन व दो जरूरमंदों को कानों से सुनने वाली मशीनें भेंट की गई।
समारोह दौरान समाज सेवक छज्जू राम जलोटा परिवार के राम जलोटा,शाम जलोटा बतौर मुख्यातिथि व प्रमोद गुप्ता,सुरिंदर गोयल,हरबंस गगनेजा,बलविंदर उप्पल,लक्ष्मी चंद गुल्लु,संदीप गुप्ता बतौर विशेषातिथि शामिल हुए।
समारोह की शुरूआत चेयरमैन वेदव्रत सहगल के साथ समिति प्रधान रमेश सहगल,महासचिव रविंदर खुराना,प्रदीप छावड़ा,अशोक कटारिया,हरीश सुनेजा,राजिंदर कपूर,तिलक राज भगत,गोपाल,हरीश शर्मा,नरेंदर शर्मा,सुनील कुमार,सुभाष कपूर,डा.राकेश देव,चंद्र मोहन ढींगरा,कमलेश चड्ढा,पिंकी कत्याल,सुमण मैणी,किरण शर्मा ने विधिवत पूजन से की व सुभाष अरोड़ा ने प्रभु महिमा का गुणगान किया।
समिति महासचिव रविंदर खुराना ने मां भगवती सेवा समिति की सराहनीय कार्यशैली उपस्थिति समक्ष रखते हुए सभी को अपने बुजुर्गो माता पिता की सेवा के साथ साथ उन्हें वक्त देने की प्रेरणा दी। प्रोफैसर रविंदर खुराना ने कहा कि पूर्ण जिदगी बच्चो के भविष्य के लिए मिहनत करने वाले मां-बाप अपनी वृद्धा अवस्था में खुद को अकेला महसूस करते है व वह भी चाहते है कि उनके बच्चे उनके पास आकर बैठे व उनको भी वक्त दें।
समिति प्रधान रमेश सहगल ने बताया कि हमें सभी गुण,संस्कार,रीति रिवाज़ अपने पूर्वजों व पितरों से ही प्राप्त हुए है व धन्य है वो बच्चे जो अपने पितरो का विधि विधान से पूजन करते है व उनके निमित्त जरूरतमंदो की सेवा सहयोग करते है।
प्रधान रमेश सहगल ने बताया कि समारोह दौरान छज्जू राम जलोटा द्वारा अपने पिता हरिकिशन जलोटा व माता चंदन देवी जलोटा के निमित्त दो व्हील चेयर व दो ट्राईसाईकिल,अशोक पुरी परिवार द्वारा एक ट्राईसाईकिल,रविंदर ढड्ढा द्वारा व्हीलचेयर,सुरिंदर गोयल द्वारा सिलाई मशीन व दो जरूरतमंदो को कानों से सुनने वाली मशीने हरबंस गगनेजा, प्रसाद की सेवा प्रमोद गुप्ता परिवार द्वारा व मीठाई के डिब्बे संदीप गुप्ता,रश्मी साहनी द्वारा भेंट किए गए।