
एथनिक वियर में खुद को स्टाइल करने की बात आती है, तो इसके साथ कई तरह की एक्सेसरीज कैरी की जा सकती हैं। इन्हीं में से एक है मांग टीका। यह लुक को तुरंत अलग टच देता है। किसी खास त्योहार की बात हो या फिर शादी के फंक्शन की एक खूबसूरत मांग टीका और माथा पट्टी पूरे लुक को बदल देती है।
ज्वेलरी डिजाइनर अंकिता ग्रोवर कहती हैं कि आजकल हर किसी की पसंद में मांग टीका शामिल है। इसमें एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन मिल जाते हैं। ओवरसाइज्ड मांग टीका शादी के अलावा संगीत, मेहंदी या सगाई के मौके पर भी पहन सकती है। गोल आकार में ओवरसाइज्ड मांग टीका बहुत ही आकर्षक लुक देता है।
यह मांग टीका स्टोन्स, क्रिस्टल और मोतियों से मिलकर बना होता हैै। चेन मांग टीका डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। कुंदन वर्क या मोती वाला मांग टीका काफी ट्रेंडिंग है। बोरला मांग टीका भी डिफरेंट लुक देता है। इसका डिजाइन दुल्हनों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, जो रॉयल लुक देता है।
मल्टी लेयर मांग टीका दुल्हन की ट्रेंडिंग जूलरी में शामिल है। हालांकि परफेक्ट लुक पाने के लिए सिर्फ मांग टीका को स्टाइल करना ही काफी नहीं है, जरूरी है कि सही मांग टीका चुनें। मांग टीका चुनते समय चेहरे के आकार पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।