
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला शताब्दियों से अनवरत चली आ रही उस सांस्कृतिक यात्रा का पड़ाव है, जिसमें नदियां हैं, कथाएं हैं, मिथक हैं, अनुष्ठान हैं, संस्कार हैं, सरोकार हैं और शामिल हैं हमारी अनगिनत आध्यात्मिक और सामाजिक चेतनाएं, जिनके बलबूते हम अपनी परंपराओं को बखूबी निभाते हुए अपनी बनावट और मंजावट करते आए हैं। अथक प्रवाहमान इस यात्रा में नदियों की आवाजें भी शामिल हैं, जिन्हें सुनने स्वयं कुंभ आता है तो कुंभ में शामिल होने का स्वप्न संजोए लाखों-करोड़ों लोग भी।इस अद्भुत, अप्रतिम, अलौकिक यात्रा में शामिल होता है 12 वर्ष का इंतजार, पवित्र नदियों के पुण्य तट, नक्षत्रों की विशेष स्थिति, विशेष स्नान पर्वों की धमक, साधु-संतों की जुटान, धर्म आकाश के सभी सितारे और उनका वैभव, कल्पवासियों की आकांक्षाएं और देखते ही देखते दुनिया के सबसे बड़े अस्थायी नगर का बस जाना…
12 बरस के बाद आने वाले अपने हर पड़ाव पर यह यात्रा लोकोत्सव में बदल जाती है, जिसमें भारतीय संस्कृति कुलांचे भरती, अठखेलियां करती पूरे विश्व को स्वयं में समाहित कर लेने की ताकत दिखा देती है। सच तो यह कि इस लोकोत्सव में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भारतीय अवधारणा सहजता से चरितार्थ होती है।
सनातन गर्व का महापर्व
वास्तव में भारतीय संस्कृति की अवधारणा में ही सामूहिकता निहित है। हमने प्रारंभ से ही विश्व को एक कुटुंब की तरह मानकर स्वयं को प्रस्तुत किया है। हमारी सभी सांस्कृतिक चेतनाओं में समूह पहले आता है, फिर व्यक्ति। यही वजह है कि कुंभ जैसे आयोजन केवल देश को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को अपने भीतर सहेज लेने का सामर्थ्य रखते हैं। यही वजह है कि किसी भी कुंभ मेले में पग-पग पर संस्कृतियां अपनी पूरी रौ में चमकती-दमकती मिल जाती हैं।इसी चमक-दमक के आलोक में ही तो हम पीढ़ियों को बनाने और मांजने का दायित्व निभाते हैं। देश के दूर-दराज के स्थानों से कुंभ मेले में अपने-अपने समूहों में पहुंचते लोगों के पास अपनी संस्कृति की ऐसी पूंजी होती है, जिसमें सब गुंथे-बिंधे रहते हैं। एक ऐसी डोर से जिसको टूटना नहीं आता, केवल जोड़ना आता है। गाते-बजाते-नाचते-बतियाते इन समूहों में भारतीयता की उस चेतना के दर्शन हो जाते हैं, जिनके सहारे हम पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोते आए हैं।तो क्या हम यह नहीं मान सकते कि सामूहिक संस्कृति का हिस्सा बनने और उसे निभाते रहने की सीख देने वाली पाठशाला की तरह होते हैं हमारे ये कुंभ मेले। सच तो यही है कि हम इन मेलों से बहुत कुछ ऐसा बड़ी ही सहजता से पा जाते हैं, जिसे देने की जुगत में बहुत से विश्वविद्यालय पीछे छूट जाते हैं। कह सकते हैं कि कुंभ मेले हमारी सांस्कृतिक सामूहिकता को समझने व उससे जुड़ने के मुक्त विश्वविद्यालय होते हैं।परंपरा और आस्था की झलक
यह अनायास नहीं है कि यूनेस्को यानी संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन ने 2017 में कुंभ मेला को ‘मानवता की अर्मूत सांस्कृतिक विरासत’ की सूची में शामिल कर लिया है। सच यही है कि कुंभ मेला में पहुंचे बहुतेरे लोग किसी लोक कलाकार से कम नहीं होते। हर किसी को अपनी विरासत में बहुत कुछ ऐसा मिला होता है, जो खुशियों के कुंभ के रूप में यहां फूट पड़ता है।
कह तो यह भी सकते हैं कि यहां पहुंचते ही विरासत में मिलीं संस्कृतियां बिखर जाती हैं, अन्य लोक-संस्कृतियों के साथ मिलकर किलोल करने, अठखेलियां करने के लिए। और, सब के सब बहुरंगी लोकरंग में झूम उठते हैं। अपनी-अपनी बोली-बानी में लोकगीतों के स्वरों को एक लय-ताल में बह जाने देते हैं लोग।कोई किसी की लय में झूमता नजर आता है तो कोई किसी की धुन गुनगुनाता मिल जाता है। कभी संगम की रेती पर विदेश से पहुंचे लोगों को गाते-नाचते देखिए तो यह मत समझिएगा कि वे नदी के तट पर किसी इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के लिए कोई वीडियो शूट कर रहे हैं, बल्कि यह अनुभव करिएगा कि वे अपनी सुर-लय-ताल को हमारी सामूहिक संस्कृति की विरासत का हिस्सा बनाना चाहते हैं। ऐसा मैं इसलिए कह पा रहा हूं कि मैंने देखा है कुंभ में पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण का भेद मिटते हुए। और, यही वह बात है जो कुंभ को वैश्विक बनाती है।
साथ जाएगी परंपरा की थाती
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि देश-दुनिया के लोग अपने रहन-सहन, सोच-विचार, रीति-रिवाज, संस्कार-सरोकार, आचार-व्यवहार की भरी-पूरी थाती लेकर कुंभ मेले में शामिल होने आते हैं और यहां उसमें से बहुत कुछ बांटकर जगह बनाते हैं, ताकि उसमें यहां से कुछ नया सहेजकर ले जा सकें। यही तो है स्वयं को नया कर लेने की जुगत।
कुंभ मेला कल्पवास के रूप में हमें अपनी आध्यात्मिक, सामाजिक, मानसिक और शारीरिक चेतनाओं को तरोताजा करने की सांस्कृतिक प्रयोगशाला उपलब्ध कराता है। मैंने देखा है इन प्रयोगशालाओं में नए गीतों, नए आख्यानों, नई कथाओं और नए रूपकों को गढ़े जाते हुए, प्रस्तुत होते हुए और फिर पीछे आ रही पीढ़ियों के लिए सहेजे जाते हुए। आज जब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और चिप कम्युनिकेशन जैसी तकनीकों की गिरफ्त में आते जा रहे हैं, तब अपनी प्रकृति, अपनी संस्कृति, अपनी परंपराओं और अपनों के साथ नातेदारी बनाने को प्रेरित करते कुंभ मेले बहुत जरूरी जान पड़ते हैं।यह सही है कि वास्तविक कुंभ मेलों के साथ-साथ वर्चुअल कुंभ मेले भी विस्तार पा रहे हैं, लेकिन हमारी सांस्कृतिक यात्रा के अप्रतिम पड़ाव के रूप में साथ निभाते आ रहे ये मेले हमें यह भी सिखाते हैं कि किस तरह तकनीक को हाशिए पर धकेले बिना हम अपनी परंपराओं, संस्कारों और सरोकारों से जुड़े रह सकते हैं और निरंतर उनको मजबूत कर सकते हैं।
यह तो तय है कि 21वीं सदी के 25 वें वर्ष में प्रयागराज महाकुंभ मेला हमारी भारतीय संस्कृति और तकनीक के बीच की जुगलबंदी को नए आयाम देगा। हमारी यह सदियों पुरानी सांस्कृतिक यात्रा एक नई आभा के साथ अगले पड़ाव की ओर बढ़ चलेगी!
इस अद्भुत, अप्रतिम, अलौकिक यात्रा में शामिल होता है 12 वर्ष का इंतजार, पवित्र नदियों के पुण्य तट, नक्षत्रों की विशेष स्थिति, विशेष स्नान पर्वों की धमक, साधु-संतों की जुटान, धर्म आकाश के सभी सितारे और उनका वैभव, कल्पवासियों की आकांक्षाएं और देखते ही देखते दुनिया के सबसे बड़े अस्थायी नगर का बस जाना…
आज निर्मल अखाड़े की पेशवाई निकाली गई है। रथ, बग्घी और घोड़ों पर सवार होकर साधु-संत कीडगंज स्थित अखाड़े से रवाना हुए। पीछे-पीछे महिलाएं गुरुबाणी का पाठ और शबद कीर्तन करते हुए महाकुंभ की तरफ बढ़ रही हैं। एक हजार से ज्यादा संत इसमें शामिल हैं।महाकाल के रौद्र रूप में कलाकार सड़क पर उतरे तो देखने वाले चौंक गए। कलाकारों ने सड़क पर जमकर तांडव किया। मुंह से आग के गोले उगले। सिखों का अखाड़ा कहे जाने वाले श्रीपंचायती निर्मल अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश में सिख समुदाय के ही ज्यादातर संत शामिल हुए हैं।
आगे पंच प्यारे हाथों में तलवार लेकर बढ़ रहे…
कीडगंज निर्मल अखाड़े की पेशवाई महाकुंभ के लिए रवाना हो चुकी है। यात्रा जॉनसेनगंज चौराहे पर पहुंची है। आगे आगे गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी चल रही है, उसके आगे पंच प्यारे हाथों में तलवार लेकर महाकुंभ की तरफ बढ़ रहे हैं। सेवादार सैकड़ों की संख्या में आगे सड़क को धुल रहे हैं। झाड़ू लगा रहे हैं। शहर के लोग इन संतों का स्वागत कर रहे हैं। शहरवासी सभी संतों की आरती उतार रहे हैं। संत सभी को प्रसाद देते हुए बैंड बाजे के साथ पेशवाई में चल हैं।
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शिविर में करते हैं पूजा पाठ
सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री ने बताया-इस अखाड़े को उदासीन अखाड़ा भी कहा जाता है। उदासीन का अर्थ ब्रह्म या समाधि की अवस्था से है। इस अखाड़े के संत पूरे महाकुंभ मेला के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाते हैं और पूजा पाठ, गुरुग्रंथ साहिब, गुरुबाणी का पाठ करते हैं।
अखाड़े में आएंगे देशभर के सिख साधु-संत
श्री निर्मल पंचायती अखाड़े के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री बताते हैं, पेशवाई में देशभर के सिख समुदाय के संत शामिल हो रहे हैं। ये अखाड़ा सेवा भाव, निर्मल आचरण और परोपकार को पहला आचरण मानता है। इस अखाड़े से हर व्यक्ति जुड़ सकता है, जिसके भीतर सेवा, त्याग और तपस्या की भावना आ चुकी है।
योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है… किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे
प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने कहा- जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में विश्वास है, वह यहां आएं, उनका स्वागत है, लेकिन गलत मानसिकता के साथ जो लोग आएंगे, भूमि पर कब्जा करने आएंगे उनको डेंटिंग-पेंटिंग का सामना करना पड़ सकता है।
योगी ने यह बातें शुक्रवार को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या मुस्लिम कुंभ में आ सकते हैं?
सीएम महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज के दो दिवसीय दौरे पर हैं।