
जालंधर : देश ने आजादी के 77 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है।
फरूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन नई सब्जी मंडी मकसूदां जालंधर ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए चेयरमैन रछपाल बब्बू,प्रधान इंद्रजीत नागरा की देखरेख में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व राष्ट्रीय गान से तिरंगे को सलामी देते हुए देश के शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर फरूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा,दर्शन भारती,चेयरमैन रछपाल बब्बू,राज कुमार दुआ, सिल्की भारती,पवन मदान,आशु सचदेवा,आशु आहुजा,सुखविंदर सिंह,अमरजीत सिंह,मोहिंदर पाल सिंह,अश्वनी कुमार,नीरज,सतीश कुमार,भजन सिंह,जिम्मी सहगल,समीर मदान,यशपाल,पारस पपनेजा,शैरी सचदेवा,चमन लाल,विजय वलूजा,विजय कुमार,मक्खन लाल,रोशन,कपीश,तरूण ढल्ल,धीरज वर्मा,विपन कुमार,जानू अरोड़ा,परवेश कुमार,टोनी सचदेवा,बाबी गगनेजा,निशु आहुजा,नोनी,कमल,टीटू,दीपू,निखिल,जुगल,विजय,अश्वनी,सिमरण,ओम प्रकाश भांवरी ने मंडी कारोबारियों सहित स्कूली छात्रों को मीठाईयां वितरित कर स्वतंत्रतां की खुशी मनाई।