
जालंधर (संजीव शैली) : भाजपा को लगातार 42 वर्ष समर्पित करने बाले कर्मठ वरिष्ठ नेता व नई सब्जी मंडी के वरिष्ठ आढ़ती संग पार्टी द्वारा वफादारी न निभाने पर रोष स्वरूप उन्होने परिवार सहित पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उनका कांग्रेस जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने पार्टी में स्वागत किया। आढ़ती सुभाष ढल्ल ने कहा कि उन्हे वार्ड 64 से भाजपा पूर्व मंत्री ने निकाय चुनावों हेतु टिकट कंफर्म कहते हुए तैयारी करने को कहा था व वह गत पांच दिनो से अपने वार्ड में घर घर जाकर तैयारी में जुटे रहे लेकिन गत रात्रि एकदम से पार्टी ने उन्हे दरकिनार करते हुए वार्ड के बाहरी भाजपाई को उम्मीदवार घोषित कर दिया जिससे आक्रोश स्वरूप आढ़ती सुभाष ढल्ल ने एकदम से कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया व पार्टी ने उन्हे वार्ड 64 से टिकट देने की घोषणा की।
भाजपा वरिष्ठ नेता व आढ़ती सुभाष ढल्ल को परिवार सहित कांग्रेस में शामिल करते जिला प्रधान राजिंदर बेरी।