
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी करने वाले तथाकथित टाइगर फोर्स के चीफ अजय खोसला के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ईसाइयों की सभा में जाकर हिंदुओं और हिंदुओं के आस्था पर चोट पहुंचाने वाले अजय खोसला के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, धार्मिक उन्माद पैदा करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है।तथाकथित टाइगर फोर्स के चीफ ने अपने ईसाई समुदाय की एक सभा में जहां भगवान राम को अहंकारी राजा कहकर संबोधित किया था, वहीं पर हिंदुओं को अंग्रेजों के साथ मिले होने की बात कही थी। खोसला ने अपने संबोधन में कहा था कि लव और कुश ने अहंकारी राजा के घोड़े को खूंटे से बांधा था। हिंदुओं के बारे में टिप्पणी की थी कि हिंदुओं ने अंग्रेजों के साथ मिलकर हमेशा दलितों को दबाया है।इसके अलावा खोसला ने अपने संबोधन में कहा था कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने उन्हें उनके अधिकार दिलाए। उनका बदौलत ही दलित समाज पढ़ा लिखा और आगे बढ़ा।
हैरानी की बात तो यह है कि छोटी मोटी बात पर ही अक्सर बवाल करने वाले जालंधर में हिंदु संगठनों के लोग इस इतने बड़े मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।