
बठिंडा के गुडविल स्पा सेंटर के पास लुधियाना से आई एक युवती ने जमकर हंगामा कर दिया। युवती को शक था की उक्त स्पा सेंटर में उसका मंगेतर आया हुआ है। जब उसका मंगेतर वहां से बाहर निकला तो युवती अपना आपा खो बैठी और मारपीट करने लगे।जिस पर गुस्साए मंगेतर ने युवती को मौके पर पीट दिया। पीड़िता अपने मंगेतर को काफी समय से स्टाक कर रही थी। पीड़िता टैक्सी में सवार होकर मंगेतर का पीछा करते हुए बठिंडा पहुंची थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिलहाल पुलिस लुधियाना से आई लड़की और स्पा सेंटर में पकड़े गए लड़के को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। जिसके बाद पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी। बता दें कि बठिंडा में एक दर्जन से ज्यादा स्पा सेंटर ऐसे हैं, जहां गलत काम होते हैं।