फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन द्वारा मार्किट कमेटी नवनियुक्त सचिव दलबीर सिंह व सुपरिटेंडेंट सुखदेव राज सम्मानित * फ्रूट मंडी आढ़तियों की एकजुटता ही ऐसोसिएशन की ताकत है : चेयरमैन रछपाल बब्बू * जालंधर फ्रूट मंडी की एकजुटता पूर्ण राज्य की मंडियों में बनी मिसाल : प्रधान इंद्रजीत नागरा…

जालंधर : फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन की विशेष बैठक फ्रूट मंडी में हुई जिसमें 80 के करीब मंडी आढ़तियों ने शिरकत की।इस अवसर पर मार्किट कमेटी के नवनियुक्त सचिव दलबीर सिंह, सुपरिटेंडेंट सुखदेव राज,सुप्रवाईजर अर्जून पंडित,सुप्रवाईजर रिक्की सौंधी,क्लर्क प्रदीप कुमार का बैठक में पहुंचने पर फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन के प्रधान इंद्रजीत नागरा,चेयरमैन रछपाल बब्बू,राज कुमार दुआ,सिल्की भारती,पवन मदान,आशु सचदेवा,आशु आहुजा,सुखविंदर सिंह,अमरजीत सिंह,मोहिंदर पाल सिंह,अश्वनी कुमार,नीरज,सतीश कुमार,भजन सिंह,जिम्मी सहगल,समीर मदान,यशपाल कल्ली,पारस पपनेजा,शैरी सचदेवा,चमन लाल,विजय वलूजा,वैभव वावा,विजय कुमार,मक्खन लाल,रोशन,कपीश,तरूण ढल्ल,धीरज वर्मा,विपन कुमार,जानू अरोड़ा,परवेश कुमार,टोनी सचदेवा,बाबी गगनेजा,निशु आहुजा,नोनी शर्मा,कमल,टीटू,दीपू,निखिल,जुगल,विजय दुआ,सिमरण,ओम प्रकाश भांवरी ने भव्य स्वागत व सम्मान करते हुए मंडी में व्यापक समस्याओं पर चर्चा की।
फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन की कार्यशैली उपस्थिति समक्ष रखते हुए चेयरमैन रछपाल बब्बू ने कहा कि फ्रूट मंडी आढ़तियों की एकजुटता ही ऐसोसिएशन की ताकत है व पूर्ण ऐसोसिएशन को मजबूत करने के लिए बुजुर्ग आढ़तियों का पूर्ण आशीर्वाद व मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाता आ रहा है व मंडी आढ़ती अपनी परस्पर सभी समस्याएं बैठक में एकजुटता से ही हल कर लेते है।
उन्होने कहा कि मंडी सभी कारोबारियों का व्यापारिक स्थल है जो लाखों घरों को रोजगार उपलब्ध करबाता है मंडीजगत में किसान,होलसेलर,रिटेलर,पल्लेदार,ट्रांसपोर्टर के परिवार पलते है वही करोड़ो के कारोबार से राज्य की सरकारों को फीस के रूप में राजस्व प्राप्त होता है जिससे गांवों का विकास होता है।उन्होने कहा कि फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन की एकजुटता को किसी भी प्रकार का स्वार्थभरी राजनीति विभाजित नही कर सकती वही प्रधान इंद्रजीत नागरा ने कहा कि जालंधर फ्रूट मंडी की एकजुटता ने पूर्ण राज्य की मंडियों में मिसाल कायम कर रखी है व शीघ्र ही ऐसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा।
मंडी सफाई व्यवस्था हेतु सहयोग दे आढ़ती ऐसोसिएशन : सचिव दलबीर सिंह
जालंधर में करीब 58 एकड़ में स्थापित मकसूदां नई सब्जी मंडी में रोजाना 10 टन के लगभग कूड़ा कर्कट ईकटठा होने से गत 25 वर्षो मे कूड़े के पहाड़ स्थापित हो चुके है जिसे हटाने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड प्रयासरत है लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में एक दम से कूड़ा हटाना भी संभव नही है। मार्किट कमेटी नवनियुक्त सचिव दलबीर सिंह ने मंडी सफाई व्यवस्था हेतु आढ़ती ऐसोसिएशन से भी पूर्ण सहयोग देने की अपील की है।
उन्होने कहा कि मंडी में माल लेकर आने बाले ट्रांसपोर्टर व किसानो से सभी अपील करे कि वह मंडी में सफाई व्यव्स्था का पूर्ण ध्यान रखें व किसान अपनी सब्जिओ का मंडीकरण करने के बाद जो भी अतिरिक्त पत्ते इत्यादि मंडी की सड़को पर विखेर देते है वह उसका इस्तेमाल खेतों में खाद के रूप में करें।मार्किट कमेटी सचिव दलबीर सिंह व सुपरिटेंडेंट सुखदेव राज ने सम्मान हेतु फ्रूट मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।