चंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीतिराष्ट्रीयलुधियानाहोशियारपुर

प्रिंट मीडिया से निकाले गये फर्जी पत्रकारों ने तहसील व निगम परिसर में बनाए अड्डे – बैब पोर्टलों के चीफ बन कर रहे जेबें गर्म

अठवीं दसवीं फेल बेरोजगार युवाओ सहित कुछ ऐसे भी पत्रकार बैब पोर्टलो के चीफ बन चुके है जो प्रिंट मीडिया से जुड़े वरिष्ठ कार्यालयो से धोखेबाजी कारण निकाले जा चुके है ऐसे बलैकमेलरो की बजह से अच्छे बैबपोर्टल संचालको सहित अच्छे पत्रकारो को भी बदनामी सहन करनी पड़ रही है। अब ऐसे ही कुछ फर्जी पत्रकारो ने तहसील व निगम परिसरों में अडडे स्थापित करके वहा पर कार्यरत अधिकारियो व कर्मियो के नाम छापने के डराबे देकर उनको अधिकारियो के माध्यम से सांठगांठ करने हेतु कहलबाया जाता है व सैटिंग होने के बाद उनके नाम हटा दिए जाते है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आई डी न होने के बाबजूद ऐसे लोग फेसबुक – यु टयूब के माध्यम से अपनी जेबें गर्म कर रहे है व तहसील के ही कुछ फिरोशों के माध्यम से सैटिंग करते है व सैटिंग न करने बालो को खबरो के माध्यम से ही उनके पर्देफाश करने व विजिलैंस जांच करबाने की धमकिया देते है। ऐसे लोगो से सभी सरकारी-गैर सरकारी- राजनितिज्ञ-सामाजिक संगठन वाकिफ हो चुके है व इनकी धमकियां अब बे-असर साबित हो रही है। ऐसे लोगो पर सरकार भी शीघ्र कड़े कदम उठाने जा रही है जिसका मुख्य कारण यह है कि विन परमिशन ऐसे लोग सरकारी दफतरो में कैमरे लाईव करके चले आते है व विभाग के कार्य में परेशानी पैदा करते है।विभिन्न विभाग ऐसे फर्जी व बलैकमेलरो पर कड़ी निगाह रख रहे है व शीघ्र ही बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page