
जालंधर 17 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर पर भाजपा महिला मोर्चा ने भी रक्त दान किया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा मीनू शर्मा ने सर्वप्रथम खुद रक्तदान करते हुए भाजपा नेत्रियों में रक्तदान हेतु उत्साह बुलंद किया व शिवपुरी मंदिर बस्ती गुजां,मास्टर तारा सिंह नगर,शिव मंदिर तेजमोहन नगर में लंगर का आयोजन किया। उपरोक्त आयोजनों में भाजपा नेत्रियों में कंचन गुप्ता, भोला शर्मा,सीमा रानी,रमेश निश्चल,सुमन सौंध,रूपाली भगत,रजनी भगत,सपना,शशि,अंजू डेविड,शोभा अरोड़ा,जसविंदर सोनिया सहित सभी ने शिरकत की। भाजपा जिला अध्यक्षा मीनू शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी “मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री है। उन्होने भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान को महादान भी कहा जाता है क्योंकि इससे कई जरूरतमंद लोगों के जीवन को नई जिंदगी मिलती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर दो सेकेंड में एक व्यक्ति को खून की जरूरत होती है। कैंसर, सिकल सेल एनीमिया, एक्सीडेंट और प्रेग्नेंट महिलाओं को यदि समय पर खून न मिले तो उनकी जान को खतरा हो सकता है, इसीलिए समय-समय पर रक्तदान जरूर करें। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा प्रधान पंकज जुल्का द्वारा भाजपा प्रदेश महासचिव राकेश राठौर,भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा के हाथों भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याओं को सम्मानित करबाया गया।
रक्तदान के बाद भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा मीनू शर्मा को सम्मानित करते भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर के साथ मनीश विज, पंकज जुल्का,रूपाली भगत,सीमा रानी,सुमन सौंध व अन्य।