पठानकोट से विदेश भेजी गई लीची:लंदन में दोबारा मंगवाई खेप, बागवानी मंत्री चेतन सिंह ने लीची शो में की थी बैठक

पंजाब के पठानकोट की लीची भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेरेगी। पहली बार पठानकोट की लीची अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन भेजी गई है। लीची की पहले खेप 3 दिन पहले पठानकोट से लंदन के लिए रवाना कर दी गई थी। जिसके चलते अब इसकी विदेश से सुखद रिपोर्ट आई है।
पहली खेप के बाद आए ऑर्डर
इस संबंध में लीची की खेती करने वाले किसान राकेश ढडवाल ने बताया कि 3 दिन पहले पठानकोट से अमृतसर हवाई जहाज के माध्यम से लंदन भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट आई है। उन्होंने बताया कि लंदन के व्यापारियों ने पठानकोट की लीची को सराहा है। वहीं जल्द दूसरी खेप भेजने का भी ऑर्डर दिया है। यहीं नहीं बल्कि लीची के दाम बढ़ाने को लेकर भी बात कही गई है। जिसके लिए अब दूसरी खेप जल्द भेजने के लिए तैयारियां की जा रही है।
पंजाब सरकार का जताया आभार
किसान राकेश ढडवाल ने बताया कि पठानकोट में हमारे बागों को ट्यूबलों की जगह रावी दरिया का पानी लगाया जा रहा है। जिसके कारण हमारे इलाके की लीची मीठी होने के साथ साथ खुशबूदार भी होती हैं। जिसके कारण अब विदेशी लोग भी हमारी लीची की तारीफ करते नहीं थक रहे। इसके लिए बागवान राकेश ढडवाल ने पंजाब सरकार का भी धन्यवाद किया और कहा कि आज अगर हमारी लीची विदेश में भेजी जा रही है, तो इसमें सबसे बड़ा योगदान भगवंत मान सरकार का है। जिसके लिए हम सभी बागवान सीएम मान की सरकार का दिल से धन्यवाद करते हैं।
पिछले हफ्ते हुई थी मीटिंग
इस संबंध में जब बागवानी विभाग के नोडल ऑफिसर जतिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की मदद से पहली बार पठानकोट की लीची विदेश भेजी गई है। पिछले हफ्ते हुई एक मीटिंग में बागवानी मिनिस्टर चेतन सिंह जौड़ा माजरा द्वारा एक्सपोर्टर के साथ एक मीटिंग करवाई गई थी। जिसमें यह फैसला लिया लिया गया था कि पठानकोट की लीची विदेशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। इसके बाद बाकी देशों में भी पंजाब की लीची पंजाब सरकार द्वारा एक्सपोर्ट की जाएगी। जिसके कारण हमारे सभी बागवानों में खुशी की लहर है।