
पंजाब से कनाडा के अलबर्टा में एक गुरुद्वारा सिंह सभा के स्पॉन्सर वीजा पर सिख धर्म का प्रचार करने के लिए गए 2 कीर्तन करने वाले वहां पहुंचकर गायब हो गए। दोनों जब वापस नहीं लौटे तो कमेटी ने कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी, कनाडा इमिग्रेशन-रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप और रॉयल माउंटेड कनाडा पुलिस को भी पत्र लिखा है।गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा सोसाइटी मिलवुड रोड साउथ, एडमिंटन (अलबर्टा) ने दोनों की पहचान जरनैल सिंह और जसकरण सिंह अटवाल के रूप में बताई है। उन्होंने उनका इंडियन पासपोर्ट नंबर देकर उन्हें तुरंत प्रभाव से डिपोर्ट करने की शिकायत की है।
एक जुलाई को हो चुका वीजा खत्म…
गुरुद्वारा साहिब की तरफ से कनाडा के एजेंसियों को भेजी गई शिकायत में कमेटी ने लिखा है कि जरनैल सिंह और जसकरण सिंह अटवाल पिछले साल 14 अप्रैल को धर्म प्रचार के लिए रिलीजियस वीजा लेकर गुरुघर में आए थे। इनका वीजा 1 जुलाई 2023 तक वैलिड था। इनका वीजा भी अब खत्म हो चुका है। कमेटी ने कहा कि दोनों की लोकेशन तो हालांकि कन्फर्म नहीं है लेकिन सूचना है कि दोनों नोवा स्कोटिया के मेनलैंड में रह रहे हैं।
गुरुद्वारा कमेटी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि दोनों ने यहां की सरकार के कानून को तोड़ा है।
दोनों को पकड़ कर तुरंत भारत डिपोर्ट कर दिया जाना चाहिए।