अमृतसरकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरपंजाबफिरोजपुरलुधियानाहोशियारपुर

पंजाब में बिल माफी के लिए हेराफेरी:22 मीटर रीडर, सर्कल-जोनल मैनेजर बर्खास्त; 600 यूनिट न हों, इसके लिए कम रीडिंग दर्ज की

पंजाब में मीटर रीडिंग गलत दिखाकर 600 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पावरकॉम ने 22 मीटर रीडर, सर्कल मैनेजर और एक जोनल मैनेजर को बर्खास्त कर दिया है। मीटर रीडरों में 2 लुधियाना और बाकी जालंधर के हैं। पावरकॉम के एनफोर्समेंट विंग ने लुधियाना और जालंधर सर्किल के आउटसोर्स मीटर रीडरों की कारगुजारी की जांच की थी। जिसमें यह गड़बड़ियां पकड़ी गई।चीफ इंजीनियर इनफोर्समेंट पटियाला के इंजीनियर हीरा लाल गोयल ने बताया कि लुधियाना के आठ नंबर स्क्वैड के केंद्रीय जोन, लुधियाना चार नंबर सर्किल की चेकिंग अप्रैल 2022 से लेकर जुलाई 2023 तक का रिकार्ड चेक किया था। जिसमें इनकी तरफ से मीटर रीडिंग छुपाने, गलत रीडिंग रिकॉर्ड करने समेत कई गड़बड़ियां मिली हैं।

इन 3 उपभोक्ताओं के यूनिट रिकॉर्ड में गड़बड़ी की

पटियाला हेड आफिस द्वारा जारी बयान के अनुसार जालंधर में एक घरेलू खाता नंबर 3001379219 की मीटर रीडिंग चेक की तो 15912 रीडिंग पाई गई जबकि कंपनी के रिकार्ड में नवजीत द्वारा दर्ज रीडिंग 15821 थी। इसी तरह एक अन्य घरेलू खाता नंबर 3001379262 चेक किया गया, जिसकी रीडिंग 2417 थी लेकिन कंपनी रिकार्ड में यह 2315 दर्ज थी।

वहीं रीडर बोबी शर्मा द्वारा घरेलू खपतकार 3001384136 की रीडिंग 37707 थी लेकिन इसे 37642 दर्ज किया हुआ था। दोनों रीडरों की रिकार्ड में 61, 102 व 65 यूनिट का हेरफेर किया हुआ था। इस हेरफेर का मकसद था कि खपतकारों को 600 यूनिट के माफी वाले दायरे में लाया जा सके।

असल बिल देकर वसूली की गई

इन दोनों रीडरों नवजीत सिंह और बॉबी शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए खपतकारों को असल बिल जारी किया जा चुका है। खपतकारों से असल बिल के तौर पर 57,678 रूपए विभाग ने वसूल कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page