
पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार सुबह बम की सूचना के बाद जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया। कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली गई। भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया। करीब 6 घंटे चली सर्च के बाद ट्रेन से कुछ नहीं मिला। 45 मिनट बाद यात्रियों को बिठाकर ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना कर दी गई।फिरोजपुर SSP सौम्या मिश्रा ने बताया कि बम की सूचना देने वाले व्यक्ति की कॉल डिटेल ट्रेस की गई। कॉल पश्चिम बंगाल से आई थी। पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल की लोकल पुलिस ने संपर्क कर कॉलर को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है। व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
यात्री को कॉल कर बम की बात कही
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू तवी भगत की कोठी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19226) में सिक्योरिटी संबंधित सूचना मिली। एक व्यक्ति ने ट्रेन में सवार यात्री को कॉल कर कहा कि ट्रेन में बम है। इसके बाद यात्री ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी।
उस दौरान ट्रेन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। जिसके बाद सुबह 7.42 बजे कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा ली गई। सूचना पाकर रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकालकर सर्च शुरू की गई।
यात्री बोले- चेकिंग की बात कहकर नीचे उतारे
जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे प्रवीण सिंह ने बताया कि हमें सुबह ट्रेन से नीचे उतार दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन की चेकिंग करनी है। उन्हें पता चला है कि ट्रेन में कोई बम है। हमारा सामान ट्रेन के अंदर ही रखा हुआ है। पहले जान जरूरी है। यहां बहुत गर्मी है। लोग काफी परेशान हो चुके हैं। यात्रियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी है।
यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की
वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के खाने-पीने के सामान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों ने गुरुद्वारा जमुनी साहब और अन्य संस्थाओं की मदद से यात्रियों के लिए पानी, चाय, बिस्कुट और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की। इसके बाद खाने के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई।