
जालंधर: पंजाब मंडी बोर्ड की जालंधर मार्किट कमेटी के लेखाकार सुखदेव राज पदोन्नत होकर सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किए गए।
डीएमओ मुकेश कैले,मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह ने लेखाकार सुखदेव राज को पदोन्नत पत्र सौंपा। इस अवसर पर मंडी सुप्रवाईजर अर्जून पंडित,सुप्रवाईजर रिक्की सौंधी,शोभ राज,बलविंदर सिंह,सुप्रवाईजर परमिंदर कौर,सुप्रवाईजर दविंदर कौर,सुप्रवाईजर बलमीत सिंह,सुप्रवाईजर रजत मुखीजा,सुप्रवाईजर अमरजोत कौर,प्रदीप कुमार क्लर्क सहित समूह स्टाफ ने नवनियुक्त सुपरिंटेंडेंट सुखदेव राज को शुभकामनाएं भेंट की।
मार्किट कमेटी लेखाकार सुखदेव राज को सुपरिंटेंडेंट नियुक्ति का पदोन्नत पत्र भेंट करते डीएमओ मुकेश कैले व मार्किट कमेटी सचिव रूपिंदर सिंह सहित समूह स्टाफ।