
जालंधर : पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से जालंधर मार्किट कमेटी की नई सब्जी मंडी मकसूदां के सभी 23 प्लॉट एवं बूथों की नीलामी इस बार 31 जनवरी को होनी निश्चित की गई है।
इस बार नीलामी प्रक्रिया मौके पर पहुंचने वालों के लिए ही नहीं बल्कि घर बैठे दूर दराज में भी गए लोग भाग ले पाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम डीएमओ मुकेश कैले व मार्किट कमेटी सचिव दलबीर सिंह की देखरेख में शुक्रवार को मार्किट कमेटी कार्यालय नई दाना मंडी में हुआ जिसमें लोगों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कार्यालय कर्मचारियों ने मार्किट कमेटी कर्मचारियों, आढ़तियों अन्य आमजन को बताया कि नीलामी के लिए एक विशेष साइट बनाई गई है। जिस पर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि बोलीदाता अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल से भी साइट के जरिए बोली की प्रक्रिया देख सकेगा अपने रेट को फीड कर बोली दे सकेगा।उन्होंने यह भी बताया कि बोलीदाता का जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा करानी होगी। जिसके लिए वह नेट बैंकिंग, आरटीजीएस अथवा एनइएफटी से अदायगी कर सकेंगे। प्रशिक्षण देते हुए बताया कि एक रजिस्ट्रेशन पर 1 बोलीदाता एक ही प्लॉट अथवा बूथ की बोली दे सकेगा।