
पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को जमालपुर स्थित सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में हंगामा हो गया। मैडम पर बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप लगा पेरेंट्स कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल पहुंच गए। पेरेंट्स का आरोप है कि यहां उनके साथ भी मारपीट की गई और मोबाइल तोड़ दिया। महिला टीचर बेवजह बच्चों के साथ पिटाई करती है। उस पर प्रेत का साया है।इसके बाद लोगों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मैडम पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
उधर, मैडल कमलजीत कौर ने कहा कि वह वातावरण को लेकर पढ़ा रही थी। पढ़ाते हुए एक शब्द आया। बच्चे उसे आपत्तिजनक तरीके से कहने लगे। इसलिए, उसने मारपीट की।
स्टूडेंट बोले- पूरी क्लास को पीटा
छात्र आयुष ने बताया कि हम गुरुवार को बुक से पढ़ाई कर रहे थे। 2 बच्चे शरारत कर रहे थे। मैडम कमलजीत कौर ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद मैडम आई और सभी बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने क्लास में गंदी-गंदी गालियां दीं।
हर गुरुवार को मैडम के अंदर माता आ जाती है। हमारी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उन्हें बहुत पीटा। एक बच्चा पूरी रात नहीं सोया। उसकी हडि्डयां दुख रही हैं। उसने मैडम को घर जाने की बात कही, लेकिन उसे नहीं जाने दिया।
मैडम पर फोन तोड़ने का आरोप
महिला संजू ने बताया कि शुक्रवार को सभी पेरेंट्स स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे थे। यहां जब मैडम कमलजीत कौर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद उसने मेरा फोन तोड़ दिया। हमें कहा कि जो करना है कर लो, हम किसी से नहीं डरते। कल उसने बच्चों को कहा था कि तुम्हें पीट कर नाले में फेंक दूंगी।
टीचर बोली- स्टाफ ने पैसे देकर बुलाए पेरेंट्स
टीचर कमलजीत कौर ने कहा कि अगर मैंने उन्हें मारपीट की है तो उसका मकसद उन्हें सही रास्ते पर ले जाने का है। बच्चों का आरोप है कि मेरे अंदर माता आती है। अगर मैं गुरुवार को माता की चौकी लगाती होती तो छुट्टी लेकर रहती, स्कूल क्यों आती।
जो महिला मोबाइल तोड़ने और मारपीट का आरोप लगा रही है, वह झूठी है। महिला ने मेरा गला पकड़ा था। वह मेडिकल कराने के लिए गई है। रिपोर्ट आने पर पता चल जाएगा कि सच क्या है। जो आज पेरेंट्स आए हैं, वह स्कूल के बाकी स्टाफ ने पैसे देकर बुलाए हैं। मैं स्कूल में कोई पैसे नहीं लेती, इसलिए स्टाफ मुझसे रंजिश रखता है।
DEEO बोलीं- मानसिक रूप से बीमार हो सकती है टीचर

जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) रविंदर कौर ने कहा कि आज सुबह ही उन्हें ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर और स्कूल के टीचर की कॉल आई थी। यहां टीचर के द्वारा बच्चों से मारपीट की सूचना मिली थी। हमने बच्चों से पूछताछ की है। यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों के परिजनों से बात की जाएगी।
जो प्रेत आने के आरोप हैं, इसका आज के टाइम में कोई मतलब नहीं है। हो सकता है कि उन्हें कोई मानिसक दिक्कत हो। इसको लेकर विभाग को मेडिकल के लिए लिखा जाएगा। जांच के बाद टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी टीचर को छात्रों के ऊपर हाथ उठाने का कोई अधिकार नहीं है।