
पंजाब की सियासत में अब भाजपा और AAP के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। क्योंकि पंजाब सरकार ने प्रदेश के शहीद स्मारकों पर लिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को हटा दिया है। ऐसे में भाजपा ने पंजाब की AAP सरकार पर गलत कार्रवाई के आरोप लगाए हैं।
AAP सरकार ने दिया जवाब
भाजपा के आरोप और सवालों पर पंजाब की AAP सरकार ने जवाब दिया है। राज्य सरकार ने कहा कि शहीद स्मारकों पर केवल शहीदों के नाम ही होने चाहिएं। वहीं पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि प्रदेश की मान सरकार ने शहीदों के यादगारी पत्थरों से PM नरेंद्र मोदी का नाम हटा दिया है।
उन्होंने प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई को गलत ठहराया है। स्पष्ट है कि इस मुद्दे पर आगामी दिनों में भाजपा और AAP के बीच खींचतान बढ़ सकती है।