
नीला महल जालंधर – देर रात एक लड़ाई झगड़े दौरान युवक की मौत हो गई। लड़ाई के दौरान जब ईंट-पत्थर चल रहे थे तो नीला महल निवासी करण कुमार उर्फ मनु जो कि घर की छत पर था ने अपना बचाव करना चाहा, लेकिन छत की सुरक्षा वाल (बनेरा) टूटने से नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इस सारे मामले की पुलिस जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन इसी दौरान यह भी पता चला है कि लड़ाई झगड़े के दौरान छत से गिरने के बाद भी पड़ोसी गगनदीप उर्फ गग्गू ने करण के सिर पर ईंटे मारी। जिससे हेड इनजरी होने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बहरहाल मर्डर का मामला दर्ज कर गगनदीप उर्फ गग्गू को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली कहासुनी ने ले ली जान
नीला महल में लड़ाई के दौरान मारे गए करण के भाई तरुण ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले गगनदीप उर्फ गग्गू के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और देखते ही देखते लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसी दौरान पड़ोसियों ने उनके घर पर ईट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बचाव के लिए वह दोनों भाई छत पर गए।
लेकिन वहां पर भी पड़ोसियों ने पीछा नहीं छोड़ा और इसी दौरान हादसा हो गया और उनके भाई की जान चली गई। ACP निर्मल सिंह ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2 को सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर टीम पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।