
पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन चुनावी शोर थम गया।
इसके बाद बंद कमरों में जोड़-तोड़ की आखिरी कोशिशें शुरू हो गई हैं।हर बागी अपने-अपने इलाकों में खेल बिगाड़ रहा है।ढोल-नगाड़ों से शोर मचाते प्रत्याशी और लाउडस्पीकर पर प्रचार पूरी तरह बंद हो चुका है। इसके साथ ही चुनाव खत्म होने तक शनिवार ड्राई डे रहेगा।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब दो दिन तक आखिरी कोशिश नाराज लोगों को मनाने और बागियों का नुकसान कम करने की होगी।पंजाब की सत्ताधारी पार्टी अपना मेयर बनाने का दावा ठोक रही है। आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने 5 वादे किए हैं और सीएम भगवंत मान रोड शो कर चुके हैं, लेकिन इस बीच मंत्रियों और विधायकों के बीच की दूरी खेल बिगाड़ रही है।
बागी वोट काटकर जीत की राह मुश्किल बना रहे
लगभग हर वार्ड में बागी वोट जोड़ने और तोड़ने से लेकर जीत की राह मुश्किल बना रहे हैं। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम को ही मतदान के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे।